Auto Expo 2018 : गाड़ियों के 'महांकुभ' की शुरुआत, ये कारें हुई शोकेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। "ऑटो एक्सपो, द मोटर शो" 2018 के 14वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। यह एशिया का सबसे बड़ा ऑटो शो है, जो कि 14 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। गाड़ियों के इस "महाकुंभ" का आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA), भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) मिलकर कर रहे हैं। इस बार के ऑटो एक्सपो में 24 नए वाहनों की लांचिंग होगी और करीब 100 वाहनों फेसलिफ्ट वर्जन लांच किए जाएंगे। फिलहाल 7 और 8 फरवरी को केवल मीडिया और प्रदर्शकों के लिए इसे आरक्षित रखा गया है। आम लोगों की एंट्री 9 फरवरी से यानी शुक्रवार से शुरू होगी।
अब हम आपको वो कारें और बाइके दिखाने जा रहे हैं जो #AutoExpo2018 में लॉन्च और शोकेस की जा रही हैं।
भारत की सबसे चहेती कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने इसकी शुरुआत अपनी शानदार कॉन्सेप्ट कार शोकेस करके की है। फ्यूचर एस (#Future S) नाम की कॉन्सेप्ट कार को मारुति ने शोकेस किया है। इस कार को पूरी तरह से मारुति सुजुकी ने इन हाउस डिजाइन किया है।
होंडा ने अपनी नई जनरेशन होंडा अमेज को लॉन्च कर दिया है। ऑटो एक्सपो में इसे बेहतरीन लाल रंग में पेश किया गया है। नई अमेज का लुक एक दम नया है। कार के बंपर से लेकर कार के बेक पोर्सन को पूरी तरह से नई ढंग से डिजाइन किया गया है। कार का इंटीरियर भी एक दम नया है।
#AutoExpo2018 में किया ने भी अपनी कॉन्सेप्ट कार शोकेस की है। दिखने में कार काफी शानदार है। किया ने भारत में 4 सब मीटर कार की रेंज में अपनी धाक जमाने के लिए इस कार को शोकेस किया है। #KiaSPConcept
#AutoExpo2018 में रेनॉ ने भी कमाल की कार पेश की। #RenaultTrezor ट्रेजर नाम की ये कार नायाब है। ये कार पूरी तरह से खुल जाती है। ये एक फ्यूचर कार है। कंपनी लगातार इस पर काम कर रही है। ऑटो एक्सपो में पेश की गई है कार कॉन्सेप्ट कार है।
इसके साथ ही रेनॉ ने एक और कॉन्सेप्ट कार पेश की है। जो एक हैचबैक है। पीले रंग में शोकेस की गई ये कार दिखने में काफी सुंदर है। पर ये कार भी एक कॉन्सेप्ट कार है।
हुंडई ने अपनी नई फेसलिफ्ट #elite_i20 भी लॉन्च कर दी है। नई i20 कार में नये लुक के साथ कई सारे फीचर्स जोड़े गए हैं। नई i20 की कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होकर 9.15 लाख रुपये तक जाती है।
#Hero ने भी ऑटो एक्सपो में अपनी नई Xpluse 200 पेश की है। ये बाइक एक ऑफरोडिंग बाइक है। जिसमें 200 सीसी का इंजन लगाया गया है।
Hero ने ऑटो एक्सपो में अपनी एकदम नई स्कूटर Duet 125 और Maestro Edge 125 लॉन्च कर दी है। दोनों ही स्कूटर भारत में खासे पसंद किए जाते हैं।
भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए Aprilia ने भी ऑटो एक्सपो में Aprilia SR 125 cc और Storm 125 स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं।
Suzuki ने भी अपना एक दम नया स्कूटर लॉन्च किया है। नाम है Burgman Street 125। ये स्कूटर hero, honda और tvs के स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देगा।
Created On :   7 Feb 2018 11:19 AM IST