Auto Expo 2018 : Mahindra की नई TUV Stinger, खुल जाती है कार की छत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2018 में Mahindra ने अपनी शानदार कॉन्सेप्ट SUV से पर्दा हटा लिया है। कंपनी ने इस ऑटो शो में स्टिंगर शोकेस की है जो कंपनी की कॉन्सेप्ट SUV है और इसे कन्वर्टिबल बनाया गया है, कहने का मतलब ये कि SUV की क्षत खोली और बंद की जा सकती है। यह महिंद्रा की TUV300 सब-4 मीटर SUV पर आधारित है और यह कंपनी की अबतक की सबसे स्टाइलिश कार मानी जा रही है। महिंद्रा ने इसे -लिव यंग लिव फ्री- मोटो पर बनाया है और कंपनी ने इसे जवान ग्राहकों के हिसाब से बनाया है। फिलहाल कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन प्लान की कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई है। जिस हिसाब से भारतीय ऑटो मार्केट में ऐसी कारों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में इसके जल्द बाजार में आने की उम्मीद की जा सकती है।
लुक में शानदार महिंद्रा TUV स्टिंगर कन्वर्टिबल SUV कॉन्सेप्ट को अर्बन और मजबूत बनाया है। यहां तक कि महिंद्रा ने वादा किया है कि लुक के साथ-साथ इस SUV में बेहतरीन सेफ्टी और मजबूती देगी। कार के अगले हिस्से में बड़ी क्रोम ग्रिल लगाई है जो बड़े लोगो के साथ आई है। इसके साथ ही महिंद्रा ने इस SUV में तगड़े और मजबूत दिखाई पड़ने वाले व्हील आर्क्स लगाए हैं बेहतर बॉडी क्लैडिंग लगाई है जो इस SUV को जानदार लुक देती है। महिंद्रा स्टिंगर कॉन्सेप्ट SUV में स्टाइलिश LED हैडलैंप लगाए गए हैं और टेललैंप भी LED हैं।
महिंद्रा ने कार के इंटीरियर को भी शानदार बनाया है और इसमें प्लश सीट्स लगाई गई हैं। केबिन को स्मार्ट डिजाइन दिया गया है और ऊंची सीट्स के साथ बेहतरीन लेगरूम दिया है। महिंद्रा ने स्टिंगर कॉन्सेप्ट में काफी सारे फीचर्स वाला डैशबोर्ड लगाया है जो स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम और महिंद्रा कनेक्टिविटी तकनीक के साथ आता है। स्टिंगर कॉन्सेप्ट के साथ महिंद्रा ने 2.2-लीटर का एमहॉक इंजन लगाया है. यह इंजन 140 bhp पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Created On :   9 Feb 2018 12:34 PM IST