एक बार चार्ज करने पर 500km चलेगी Mercedes-Benz की ये दमदार कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कारों का सबसे बड़ा मेला ऑटो एक्सपो 2018 शुरू होने वाला है, वाहन निर्माता कंपनियां अब इस ऑटो शो में शोकेस होने वाले वाहनों की जानकारी देने में जुट गई हैं। मर्सडीज-बैंज भी ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई तकनीक वाली SUV EQ कॉन्सेप्ट शोकेस करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी यह भी साफ कर देगी कि आने वाले सालों में मर्सडीज से क्या उम्मीदें की जा सकती हैं। कंपनी ने वाहनों के भविष्य इलैक्ट्रिक वाहनों पर पहले ही अपनी राय जाहिर कर दी है, ऐसे में ऑटो एक्सपो जैसे मंच पर कंपनी अपनी नई इलैक्ट्रिक SUV EQ कॉन्सेप्ट शोकेस करे इससे बेहतर विकल्प और कोई नहीं होगा।
मर्सडीज-बैंज ने भारत के साथ वैश्विक ऑटोमोबाइल जगत में होने वाले बड़े बदलाव के हिसाब से तैयारियां भी बड़ी की हैं। कंपनी 2022 तक अपने कार लाइन-अप में 10 इलैक्ट्रिक कारें शामिल कर सकती है जिनमें SUV, सिडान और हैचबैक शामिल हैं। हाल ही में मर्सडीज-बैंज के नए उत्पादों के जैसे ही कंपनी ने इस कार के आर्किटैक्टर को भी इंटैलिजेंट मल्टी-मटेरियल मिक्स से बनाया है जिसमें स्टील, एल्युमीनियम और कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इससे यह तय हो जाता है कि जब भी कंपनी को इलैक्ट्रिक वाहनों की मांग को पूरा करना होगा, उस वक्त मर्सडीज की कारें कम वजन वाले डिजाइन, मजबूती और कीमत के मामले में बेहतर होंगी।
लुक और स्टाइल के साथ ही मर्सडीज-बैंज EQ कॉन्सेप्ट में बेहतरीन पावर और परफॉर्मेंस वाला बैटरी पैक भी लगाया है। कंपनी का दावा है कि इस कॉन्सेप्ट SUV में लगी लीथियम-इऑन बैटरी बेहद दमदार है और 400 हॉर्स पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। मर्सडीज का यह भी दावा है कि एक बार चार्ज करने पर EQ कॉन्सेप्ट को 500 किमी तक चलाया जा सकता है। मर्सडीज-बैंज की इस SUV को बेहद तेज-रफ्तार भी बनाया गया है और 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे महज 5 सेकंड का समय लगता है।
Created On :   25 Jan 2018 10:44 AM IST