Auto Expo 2018 : Mercedes ने इंडिया में लॉन्च की Maybach S650, जानें खासियत

Auto Expo 2018: Mercedes-Maybach S650, S560 Launched In India.
Auto Expo 2018 : Mercedes ने इंडिया में लॉन्च की Maybach S650, जानें खासियत
Auto Expo 2018 : Mercedes ने इंडिया में लॉन्च की Maybach S650, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2018 में दुनियाभर की कार कंपनियों ने अपनी कारें शोकेस की। मर्सडीज-बैंज ने भी अपनी कारों की शानदार और लग्जरी लाइन-अप पेश की। कंपनी ने दो साल में एक बार होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी महंगी और लग्ज़री सिडान मर्सडीज-मेबैक S650 लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.73 करोड़ रुपये रखी गई है, वहीं मेबैक S560 की एक्सशोरूम कीमत 1.94 करोड़ रुपये रखी गई है। मर्सडीज S650 लंबे व्हीलबेस वाला मॉडल है जो मर्सडीज-बैंज एस-क्लास कार लाइन-अप के टॉप मॉडल की जगह घेर चुकी है। फिलहाल भारत में मर्सडीज मेबैक के S500 और S600 मॉडल बेचे जा रहे हैं और अब मेबैक S650 देश में कंपनी की ही S600 को रिप्लेस करने वाली है। 

 

Image result for Auto Expo 2018: Mercedes-Maybach S650

 

मर्सडीज-बैंज इंडिया ने बिल्कुल नई और शानदार लुक वाली इस कार के आकार में कोई बदलाव नहीं किया है। कार की लंबाई फिलहाल बिक रही सिडान की लुतना में 1 एमएम बढ़ा दी गई है। कंपनी ने मर्सडीज मेबैक 650 में S500 के 19-इंच अलॉय व्हील की जगह अब 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। यह कार कंपनी की नई एस-क्लास फेसलिफ्ट पर आधारित है और S650 के अगले हिस्से को हल्का अपडेट देने के साथ कार का बंपर भी दोबारा डिजाइन किया गया है।

 

2018 Mercedes-Benz S-Class Maybach S650 Interior Seating Leather

 

मर्सडीज-बैंज मेबैक S650 में नए एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं जो इस कार को नया और रिफ्रेश लुक देते हैं। कंपनी ने कार के पिछले हिस्से को भी नया स्टाइल दिया है, S650 में नए टेललैंप और रि-स्टाइल बंपर दिया है। कंपनी ने कार के सी-पिलर और व्हील्स पर मेबैक बैजिंग दी है। मर्सडीज ने नई कार को बहुत दमदार बनाया है और इसमें 6-लीटर का V12 बाइटर्बो इंजन लगाया गया है। यह इंजन 620 bhp पावर और 1000 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कार के इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
 

Created On :   12 Feb 2018 9:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story