Auto Expo 2018 : Renault ने पेश की Zoe E-Sport, करती है हवा से बातें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2018 में इलैक्ट्रिक व्हीकल्स का माहौल काफी गर्म हो चुका है। ऑटो एक्सपो के 14वें एडिशन में इलेक्ट्रिक वाहनों की बहार सी आ गई है। Renault (रेनॉ) ने भी अपनी अनोखी जोए ई-स्पोर्ट कॉन्सेप्ट पेश की है। ये कार पहले से ही यूरोपीय देशों में बिक रही है। रेनॉ की मानें तो भारतीय बाजार के लिए जोए एक उम्दा ईवी है और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का ईकोसिस्टम पूरी तरह स्थापित होने के बाद इस कार को लॉन्च किया जाएगा।
रेनॉ का कहना है कि जोए ई-स्पोर्ट कॉन्सेप्ट कंपनी की ही साधारण जोए और सिंगल सीटर फॉर्मूला वन ई रेनॉ ई.डैम्स का फ्यूजन है। स्पोर्टी लुक वाली ये इलेक्ट्रिक कार अजीब दिखने वाली साधारण इलेक्ट्रिक कारों से बिल्कुल अलग है। कंपनी ने इस कार को ई.डैम्स की र्तज पर ही यलो टच के साथ स्टेन ब्लू कलर दिया है। रेनॉ जोए ई-स्पोर्ट कॉन्सेप्ट को ट्यूबलर चेसिस पर बनाया गया है जिसके अगले और पिछले हिस्से में डबल ट्राएंगल सस्पेंशन लगाए गए हैं। इस कार को टॉर्क इंजीनियरिंग ने बनाया है और 20-इंच के व्हील्स के साथ ही कार में फोर-वे अडजस्टेबल शॉक अबज़ॉर्वर लगाया गया है।
कार में लगी इलैक्ट्रिक मोटर की बात करें तो कंपनी ने जोए ई-स्पोर्ट कॉन्सेप्ट में बेहतरीन पावर के लिए दो इंजन लगाए के साथ हाई कैपेसिटी पर्मानेंट मैगनेट तकनीक दी गई है जिससे ये कार कुल 450 बीएचपी पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। इस कार में दो 40 किवा की बैटरी लगाई गई है और कार में कई ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा एयर और वॉटर कूलिंग सिस्टम कार के तापमान को बनाए रखते हैं। रेनॉ ने इस कार को बेहद तेज़ रफ्तार बनाया है और यह महज़ 3.2 सेकंड में ही 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है जो सिर्फ और सिर्फ 10 सेकंड में मिलती है।
Created On :   11 Feb 2018 11:07 AM IST