Auto Expo 2018 : TATA ने पेश की बिना ईंधन के चलने वाली Tigor EV, Tiago EV
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2018 में इलैक्ट्रिक व्हीकल्स का माहौल काफी गर्म हो चुका है। टाटा मोटर्स ने भी अपनी इलैक्ट्रिक कारें Tigor EV और Tiago EV शोकेस की। दिलचस्प बात है कि जहां टाटा मोटर्स आज इलैक्ट्रिक वाहन का प्रोडक्शन मॉडल भी तैयार कर चुकी है, वहीं आज से 5 साल पहले कंपनी ऐसा कुछ करने का सोच भी नहीं रही थी। अब कंपनी अपने ग्राहकों को यह बताना चाहती है कि उन्होंने यह कर दिखाया है और प्रोडक्ट उनके सामने है। गौरतलब है कि भारत सरकार देश में 2030 तक सभी वाहनों को इलैक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इसी कड़ी में टाटा मोटर्स को हजारों इलैक्ट्रिक कारें बनाने का ऑर्डर भी मिल चुका है।
टाटा मोटर्स की टिगोर ईवी और टिआगो ईवी दिखने में बिल्कुल साधारण वर्जन हैचबैक और सबकॉम्पैक्ट सिडान जैसी है। कार में सिर्फ ब्लू डेकल्स लगाने के साथ फ्रंट ग्रिल पर ईवी बैज लगाया गया है। जब हमने इस कार का केबिन देखा तो सिर्फ एक अंतर दिखाई दिया जो नॉब जैसा गियर लीवर है जो इसे साधारण टिगोर और टिआगो से अलग बनाता है।साधारण और ईवी कारों में सबसे बड़ा अंतर इंजन और बैटरी का है जो बाहर से दिखाई नहीं देता। कंपनी ने इन दोनों कारों में 3 फेस एसी इंडक्शन मोटर लगाई गई है जो कुल 40 बीएचपी पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है।
यह टाटा की बहुत बड़ी काबयाबी तो नहीं है लेकिन कंपनी की तरफ से इलैक्ट्रिक व्हीकल्स के दौर में बढ़िया शुरुआत जरूर है। फिलहाल टाटा मोटर्स ने टिगोर ईवी और टिआगो ईवी की और कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है जिनमें बैटरी चार्जिंग टाइम शामिल है। हमें उम्मीद है कि टाटा जल्द ही बाकी जानकारी भी मुहैया कराएगी। दोनों इलैक्ट्रिक कारों को कंपनी के सानंद प्लांट में बनाया जा रहा है, यहां तक कि कंपनी ने इस कार का उत्पादन काफी समय पहले ही शुरू कर दिया है। बता दें कि टाटा ने इलैक्ट्रिक कारों का पहला लॉट eesl के हवाले कर दिया है। भारत में दोनों ही इलैक्ट्रिक कारों की एक्सशोरूम कीमत 8-10 लाख रुपए होने का अनुमान है।
Created On :   11 Feb 2018 9:28 AM IST