Auto Expo 2018 : Tata ने पेश किया Nexon का AMT वर्जन, जानें कितनी होगी कीमत

Auto Expo 2018: Tata motors Showcased Nexon AMT With New color.
Auto Expo 2018 : Tata ने पेश किया Nexon का AMT वर्जन, जानें कितनी होगी कीमत
Auto Expo 2018 : Tata ने पेश किया Nexon का AMT वर्जन, जानें कितनी होगी कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors ने Auto Expo 2018 में अपने सभी तरह के वाहनों का पूरा लाइन-अप पेश किया है। कंपनी ने अपनी चहेती सबकॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon को इस ऑटो एक्सपो में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ शोकेस किया है। आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी इस SUV को देश में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बेच रही है। कंपनी इस कार के दोनों इंजन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन के साथ मुहैया कराएगी। टाटा नैक्सन के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वर्जन को 2018 के अंत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा टाटा ने नैक्सन AMT को बिल्कुल नए ऐटना ऑरेंज कलर में शोकेस किया है जिसे कंपनी इस कार के मैन्युअल वर्जन के साथ भी उपलब्ध करा सकती है।

 

Image result for auto expo 2018 TATA NEXON AMT

 

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में जिस कार को डिस्प्ले किया है वह नैक्सन का टॉप मॉडल XZ है, ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी सिर्फ इसी मॉडल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराएगी। टाटा नैक्सन AMT में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ही क्रीप मोड भी दिया गया है जिससे ट्रैफिक में कार चलाने में काफी आसानी होती है। कंपनी ने टाटा नैक्सन AMT में पहाड़ों पर ड्राइविंग के दौरान बेहतर कंट्रोल देने के लिए हिल असिस्ट सिस्टम भी दिया है। अगर ड्राइवर नई टाटा नैक्सन पर ज्यादा गियर कंट्रोल चाहता है तो इस कार को ऑटो मोड से मैन्युअल में बदलने का बिकल्प भी दिया गया है।

 

Image result for auto expo 2018 TATA NEXON AMT

 

टाटा नैक्सन AMT में नई पेन्ट स्कीम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने इस कार के साथ फिलहाल बिक रहे मॉडल की तर्ज पर ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड दिए हैं। मैन्युअल वर्जन टाटा नैक्सन से नैक्सन AMT की कीमत में 35,000-40,000 रुपये का इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है और यह सिर्फ कार के टॉप मॉडल में उपलब्ध होगा। टाटा नैक्सन AMT का मुकाबला फोर्ड एकोस्पोर्ट पेट्रोल DCT के साथ ही महिंद्रा TUV300 AMT जैसी कारों से होने वाला है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सुज़ुकी जल्द ही बाजार में विटारा ब्रेज़ा का AMT वेरिएंट लॉन्च करेगी।

 

Image result for auto expo 2018 TATA NEXON AMT INTERIOR

 

Created On :   12 Feb 2018 10:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story