Auto Expo 2018 : Piaggio ने पेश की Vespa Elettrica, 1 चार्ज में चलेगी 200 km

Auto Expo 2018: The Piaggio Unveils Vespa Elettrica In India.
Auto Expo 2018 : Piaggio ने पेश की Vespa Elettrica, 1 चार्ज में चलेगी 200 km
Auto Expo 2018 : Piaggio ने पेश की Vespa Elettrica, 1 चार्ज में चलेगी 200 km

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2018 में Piaggio ने शानदार लुक वाली कॉन्सेप्ट इलैक्ट्रिक स्कूटर Vespa Elettrica शोकेस की है। कंपनी ने वेस्पा इलैट्रिका का ग्लोबल डेब्यू 2017 में हुए EICMA ऑटो शो में किया था, अब कंपनी ने इस ई-स्कूटर को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया है। यह पहली बार है जब इटली की टू-व्हीलर कंपनी ने कोई इलैक्ट्रिक स्कूटर भारत में पेश की है। फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को देश में लॉन्च करने की कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई है।वहीं माना जा रहा है कि 2018 के अंत तक इस ई-स्कूटर का प्रोडक्शन मॉडल यूरोप में बिकना शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों की एंट्री का दौर जोर-शोर से शुरू हो चुका है, ऐसे में हो सकता है कि कंपनी वेस्पा इलैट्रिका अगले 2 साल में लॉन्च कर दे। वेस्पा की ये अपकमिंग स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। फुल चार्ज होने में इस स्कूटर को 4 घंटे का वक्त लगता है। 

 

vespa elettrica at auto expo 2018

 

 

पिआजिओ की मानें तो वेस्पा इलैट्रिका लगातार 2.7 bhp पावर जनरेट करती है, वहीं ज्यादा से ज्यादा यह 5.4 bhp पावर जनरेट कर सकती है वो भी बिना कोई आवाज किए। इस स्कूटर के साथ अलग से एक्स वेरिएंट भी उपलब्ध है जिसमें इलैक्ट्रिक मोटर की जगह जनरेटर लगाया गया है। इस स्कूटर की रेन्ज साधारण इलेक्ट्रिक वेस्पा स्कूटर से दोगुनी है। कंपनी ने वेस्पा इलैट्रिका में हल्के वजन वाली लीथियम इऑन बैटरी लगाई है। यह बैटरी 1000 बार आसानी से चार्ज की जा सकती है और इस बैटरी की उम्र 50,000 से 70,000 किलोमीटर के बीच है। वेस्पा इलैट्रिका में दो राइडिंग मोड्स - ईको और पावर दिए गए हैं। ईको मोड पर स्कूटर 30 किमी/घंटा से ज्यादा स्पीड पर नहीं चलाई जा सकती है।

 

vespa elettrica

 

 

 

वेस्पा इलैट्रिका में कंपनी ने मल्टिमीडिया सिस्टम दिया है जिससे स्कूटर के साथ स्मार्टफोन और ब्ल्यूटूथ हैंडसेट कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही 4.3-इंच का टीएफटी डैश डिस्प्ले दिया गया है जिसमें कॉल और मैसेज आने पर अलर्ट, स्पीड और बची हुई बैटरी की जानकारी दिखाई देती है। स्कूटर में लगे मल्टिमीडिया सिस्टम को हैंडल पर लगी जॉयस्टिक के जरिए आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है और स्कूटर के साथ कनेक्ट हो जाने पर चालक मोबाइल के जरिए वॉइस कमांड देकर भी इसे ऑपरेट कर सकता है। कंपनी की इस स्कूटर को पूरानी वेस्पा स्कूटर के अंदाज़ में ही डिज़ाइन किया जाएगा और 7 अलग कलर्स के साथ अलग-अलग एक्सेसरीज़ के साथ बेचा जाएगा।

 

vespa elettrica

 

 

Created On :   11 Feb 2018 11:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story