Auto Expo 2018: YAMAHA ने लॉन्च की YZF-R15 V3, जानें कीमत और खासियत

Auto Expo 2018: Yamaha all new YZF-R15 V3 Launched In India.
Auto Expo 2018: YAMAHA ने लॉन्च की YZF-R15 V3, जानें कीमत और खासियत
Auto Expo 2018: YAMAHA ने लॉन्च की YZF-R15 V3, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2018 में Yamaha ने अपनी दमदार बाइक YZF-R15 V3 लॉन्च कर दी है।  कंपनी ने दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये रखी है। यामाह ने यह बाइक पहली बार 2008 में लॉन्च की थी और इसका सेकंड जनरेशन अपडेटेड मॉडल या कहें तो V2 2011 में लॉन्च किया गया। यामाहा ने V3 को बेहतरीन लुक और स्टाइल देने के साथ ही इसे शानदार अपडेट दिया है। कंपनी ने R15 की डिजाइन यामाहा की और भी ज्यादा दमदार बाइक्स R6 और R1 से मिलती-जुलती बनाई है। यामाहा का कहना है कि इस बाइक को ऐसा स्टाइल दिया गया है कि यह और भी ज्यादा आकर्षक हो गई है।

 

Auto Expo 2018 YZF-R15 V3 के लिए इमेज परिणाम

 

फीचर्स की बात करें तो यामाहा ने YZF-R15 V3 में नया इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल एलईडी हैडलैंप क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्ट करने के लिए यूएसबी सॉकेट दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक की सीटिंग को और भी बेहतर बनाया है और पिछली सवारी की सीट को थोड़ा नीचे किया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक को 12 लीटर से घटाकर 11 लीटर किया गया है, साथ ही कंपनी ने भारत में लॉन्च होने वाली बाइक की कीमत को कम रखने के लिए टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ एमआरएफ टायर्स दिए हैं। बाइक के पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन को बरकरार रखा गया है और कंपनी ने इसे नई डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर बनाया है।

 

 

दम के मामले में यामाहा ने YZF-R15 V3 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 10000 rpm पर 19 bhp पावर और 8500 rpm पर 15 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। यामाहा YZF-R15 V3 अगले व्हील में 282 mm डिस्क ब्रेक के साथ दो पिस्टन क्लिपर और पिछले व्हील में 220 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है जो सिंगल पिस्टन वाला है। यामाहा ने इस बाइक को दो कलर्स - रेसिंग ब्ल्यू और थंडर ग्रे में लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी इस बाइक की डिलिवरी मार्च 2018 के पहले हफ्ते से शुरू करने वाली है। बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये रखी गई है।

Created On :   9 Feb 2018 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story