Bajaj ने गुपचुप तरीके से बढ़ाए अपने पूरे बाइक लाइन-अप के दाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो हालिया कंपनी बन गई है जिसने खामोशी ये अपने टू-व्हीलर लाइन-अप की कीमतों में बदलाव किए हैं। जहां कंपनी ने पिछले महीने भारत में अपनी सबसे महंगी बाइक डॉमिनार की कीमतों में इजाफा किया था, वहीं अब कंपनी पल्सर RS 200, V15, डिस्कवर 125 और प्लैटिना रेन्ज की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है। सबसे बड़ी बढ़ोतरी बजाज डॉमिनार में हुई है जो 2,000 रुपए की है। डॉमिनार के एबीएस वेरिएंट के लिए दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत अब 1,58,275 रुपए हो गई है और इसके नॉन-एबीएस वर्जन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1,42,113 रुपए है। कंपनी ने बजाज पल्सर आरएस 200 की कीमत में 1,800 रुपए का इजाफा हुआ है और अब इसके नॉन-एबीएस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत बढ़कर 1,24,890 हो गई है, वहीं एबीएस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1,36,794 रुपए है।
बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 160 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं पल्सर 220F और पल्सर 180 की कीमतों में लगभग 1,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। ये दोनों बाइक्स क्रमशः 94,682 रुपए और 82,650 रुपए एक्सशोरूम कीमत पर मिलेंगी। इसके साथ ही बजाज ने पल्सर एनएस 200 की कीमत 1,700 रुपए तक बढ़ा दी है और अब इसके नॉन-एबीएस वेरिएंट के लिए 98,714 रुपए और एबीएस वर्जन के लिए 1,10,714 रुपए एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी। बजाज क्रूजर की बात करें तो कंपनी ने अवेंजर 220 के दाम 1,000 रुपए तक बढ़े हैं और अब कीमत 94,464 रुपए तक पहुंच गई है। इसके साथ ही अवेंजर 180 की कीमत 1,100 रुपए तक बढ़ी है जिससे अब कीमत 84,346 रुपए हो गई है।
बजाज की एंट्री-लेवल बाइक V12 की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है लेकिन इसके दमदार वर्जन V15 की कीमत 1,000 बढ़ाई गई है जिससे नई कीमत 65,178 रुपए हो गई है। कंपनी ने हालिया अपडेटेड बाइक डिस्कवर 125 की कीमत में भी इजाफा किया है और अब बाइक 53,171 रुपए की मिलेगी। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 55,994 रुपए हो गई है। अंत में बजाज की सबसे सस्ती बाइक प्लैटिना की कीमत भी 500 रुपए बढ़ी है और इसकी कीमत अब 46,656 रुपए से 47,155 रुपए के बीच होगी। बजाज इकलौती कंपनी नहीं जिसने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं, इससे पहले वित्तीय वर्ष के अंत में TVS ने भी खामोशी से अपनी दमदार बाइक अपाचे RR 310 की कीमतसें में इजाफा किया है।
Created On :   6 April 2018 10:48 AM IST