Bajaj की इस बाइक पर मिल रही है 5 साल की फ्री वारंटी और इंश्योरेंस

Bajaj CT100 is getting 5 years of free warranty and insurance
Bajaj की इस बाइक पर मिल रही है 5 साल की फ्री वारंटी और इंश्योरेंस
Bajaj की इस बाइक पर मिल रही है 5 साल की फ्री वारंटी और इंश्योरेंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच अच्छे माइलेज वाली बाइक्स सभी को पसंद आती हैं। इनमें Bajaj CT100 सस्ते सेगमेंट में एक अच्छी बाइक मानी जाती है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं ​तो यह समय आपके लिए अच्छा है। दरअसल Bajaj अपनी CT100 बाइक पर ग्राहकों को न्यू ईयर जैकपॉट ऑफर दे रही है। कंपनी की वेबसाइट पर इस ऑफर की जानकारी दी गई है। 

ऑफर के तहत Bajaj CT100 पर ग्राहकों को 5 साल की फ्री वॉरंटी और 5 साल की फ्री ऑन डैमेज इंश्योरेंस दी जा रही है। इतना ही नहीं कंपनी की इस बाइक पर 2712 रुपए की छूट भी मिल रही है। हालांकि, इस ऑफर में कंपनी की कुछ शर्तें शामिल हैं। 

कीमत
Bajaj CT100 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसके अनुसार इसके बेस वेरिएंट कीमत 32,000, ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 40,883 रुपए है। वहीं CT100 KS ALLOY की कीमत 34,835 रुपए है।

इंजन
CT 100 ES वेरिएंट में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 rpm पर 7.7 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं CT100 के CT 100 KS Alloy और CT 100B वेरिएंट में 99.27 cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 rpm पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

 

Created On :   18 Jan 2019 4:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story