Bajaj ने गुपचुप तरीके से बढ़ाए Dominar के दाम, जानें नई कीमत

Bajaj Dominar Gets A Price Hike; Now Priced At rs 1.58 Lakh.
Bajaj ने गुपचुप तरीके से बढ़ाए Dominar के दाम, जानें नई कीमत
Bajaj ने गुपचुप तरीके से बढ़ाए Dominar के दाम, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपनी सबसे सस्ती बाइक CT100 रेन्ज की कीमतों में कटौती करने के बाद बजाज ऑटो ने गुपचुप तरीके से कंपनी की सबसे महंगी बाइक बजाज डॉमिनार की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। बजाज ने इस नैकेड मोटरसाइकल के एबीएस वर्जन की कीमतों में 2,000 रुपये का इजाफा किया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत अब 1,58,275 रुपये हो गई है। बजाज की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से डॉमिनार के नॉन-एबीएस वेरिएंट की कीमत भी 2,000 रुपये बढ़ी है जिसके बाद इसकी एक्सशोरूम कीमत 1,44,113 रुपये हो गई है। हालांकि भारतीय मैन्युफक्चरर बजाज ने हाल ही में घोषणा की है कि मांग कम होने की वजह से कंपनी बिना एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी नॉन-एबीएस वर्जन को बेचना बंद करेगी।

 

Related image

 

बजाज ऑटो ने डॉमिनार के 2018 मॉडल को इसी साल जनवरी में पेश किया था जिसे पिछले मॉडल के मुकाबले बहुत सारे अपग्रेड्स के साथ बाजार में लॉन्च किया गया थ। बजाज ने भी कीमतों में इजाफा करने के में काफी वक्त लिया है, वित्तीय वर्ष के अंतिम पड़ाव पर कंपनी ने यह फैसला लिया है। 2018 डॉमिनार को नई कलर स्कीम्स और स्टैंडर्ड गोल्ड अलॉय व्हील्स दिए हैं, वहीं बजाज ने इसके इंजन में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है। बाइक में समान पावर वाला 373cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 34.5 bhp पावर और 35 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक के इंजन को स्लिपर क्लच वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

Image result for bajaj dominar

 

बजाज 2018 डॉमिनार के अगले हिस्से में कंपनी ने टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। ब्रेकिंग के मामले में बजाज ने नई डॉमिनार के दोनों व्हील्स में बायब्रे डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। यह कंपनी की स्पोर्ट्स क्रूजर जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता रहा है। हालांकि इतना सबकुछ देने के बाद भी यह बाइक कंपनी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। बहरहाल, 2018 डॉमिनार के अपग्रेड्स के साथ बाइक की बिक्री में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा सकता है। 
 

Created On :   1 April 2018 8:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story