जल्द ही Scrambler और Classic वर्जन में आएगी Bajaj Dominar

Bajaj Dominar Scrambler, Classic versions coming soon to India.
जल्द ही Scrambler और Classic वर्जन में आएगी Bajaj Dominar
जल्द ही Scrambler और Classic वर्जन में आएगी Bajaj Dominar

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खबर है की Bajaj Auto अपने Dominar के दो नए वर्जन्स बनाने में व्यस्त है। शायद ये दोनों मॉडल्स आज से कुछ ही महीनो में लॉन्च भी कर दी जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक Dominar के Classic और Scrambler वर्जन मोटरसाइकिल कस्टमर्स की एक बड़ी रेंज को आकर्षित करने के लिए बनाये जा रहे है। Dominar के नए वर्शन्स के साथ Bajaj Auto की कोशिश यही रहेगी की वे Royal Enfield की Classic रेंज के ज्यादा से ज्यादा मार्केट शेयर को अपनी ओर खींच सकें। अभी हालात ऐसे हैं की Royal Enfield ने मार्केट पर पूरी तरह से कब्जा कर रखा है और Dominar का शेयर बहुत ही छोटा है। लेकिन, Scrambler और रेट्रो-स्टाइल Dominar Classic की मार्केट में एंट्री के बाद चीजें कुछ बदलने की उम्मीद की जा सकती है।

 

उम्मीद है की Dominar के Scrambler वर्जन में ऐसे फीचर्स होंगे जो खासतौर पर इस बाइक को बेहतर ‘ऑफ-रोड’ व्हीकल बनायेंगे। Dominar Scrambler टूरिंग एबिलिटी के साथ आ सकती है। Bajaj इसमें लम्बी विंडस्क्रीन, लगेज पैनियर्स स्टेस, बेहतर लाइटिंग, और इंजन और चेसीस के प्रोटेक्शन के लिए कुछ और चीज़ों जैसे एक्सेसरीज ऑफर कर सकता है।

इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उसमें पहले से ही 373 सीसी वाला इंजन है जिसका पीक पॉवर 35 बीएचपी और 35 एनएम का शानदार टॉर्क है। ऑफ रोड यूज के लिए टायर की ग्रिप और ज्यादा बढाई जा सकती है। इसमें स्विच किओया जा सकने वाला ABS भी ऑफर किया जा सकता है और हमारे हिसाब से बाइकर्स को ये फीचर जरूर पसंद आएगा।

Dominar के Classic वर्शन में रेट्रो स्टाइलिंग हो सकती है। हालांकि Dominar के Classic और Scrambler दोनों में से किसी के भी टेस्ट म्यूल्स को अभी तक देखा नहीं गया है। और इनके दिखने तक ये बिल्कुल भी पता नहीं चल पायेगा की ये मोटरसाइकिल्स आखिर दिखेंगी कैसी।

Royal Enfields को मात देने की Bajaj Auto की अग्रेसिव प्रचार स्ट्रेटेजी काम नहीं कर रही है। हर महीने लगभग 1,000 यूनिट्स के साथ Dominar अभी भी कोई बेहद उत्साहजनक प्रोडक्ट नहीं है। अगर नए वैरिंट को बहेतर तरीके से स्टाइल किया गया तो ये सेल्स को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं और Bajaj वैसे भी एक रेस्पोंसिव कंपनी की तरह जानी जाती है। अब बस इंतज़ार ही रहेगा की Dominars के लॉन्च या उनके बारे में नयी खबर का।

Created On :   2 April 2018 11:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story