बजाज ने पेश किया प्लेटिना का नया मॉडल, 104km/L है माइलेज

Bajaj introduced a new model of Platina Bike in Indian market
बजाज ने पेश किया प्लेटिना का नया मॉडल, 104km/L है माइलेज
बजाज ने पेश किया प्लेटिना का नया मॉडल, 104km/L है माइलेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने प्लेटिना बाइक का नया मॉडल बाजार में पेश किया है। नया मॉडल बजाज Platina ComforTec के नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 46,656 रुपए है।

ये हैं फीचर्स

  • इस बाइक में 102CC का DTS-i इंजन दिया गया है।
  • बाइक में एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट्स दी गई हैं।
  • देश की पहली ऐसी 100सीसी बाइक है जिसमें डीआरएल्स दी गई हैं। 
  • बाइक के लुक को पहले से बेहतर कर दिया गया है।
  • इस बाइक को कंपनी ने BS4 मानकों के हिसाब से तैयार किया है। 
  • इस अपडेट किए गए इंजन की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हुई है। 
  • यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 8.2PS की ताकत देता है। 
  • यह 5,000RPM पर 8.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • नया मॉडल देशभर में बजाज की सभी डीलरशिप्स पर सेल के लिए उपलब्ध  है। 
  • प्लेटिना के इस नए रूप में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट हेडलैम्प के ऊपर दी गई है।
  • इस मॉडल में री-डिजाइन्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। 
  • इसमें ऐनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गॉज दिए गए हैं।

Created On :   12 Oct 2017 12:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story