खुद के एक 'कारनामे' से खुश होकर Bajaj ने लॉन्च किया Pulser का स्पेशल एडिशन

Bajaj Pulsar 150, 180, 220 Black Pack Edition Launched To Celebrate 1 Crore Sales.
खुद के एक 'कारनामे' से खुश होकर Bajaj ने लॉन्च किया Pulser का स्पेशल एडिशन
खुद के एक 'कारनामे' से खुश होकर Bajaj ने लॉन्च किया Pulser का स्पेशल एडिशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो की पल्सर भारतीय टू-व्हीलर मार्केट का एक आईकॉनिक ब्रांड है और हाल ही में कंपनी ने एक और मील का पत्थर कायम किया है। कंपनी ने पल्सर सीरीज की एक करोड़ बाइक्स बेच ली हैं। ऐसे में बजाज ने इसकी खुशी जाहिर करते हुए बाजार में पल्सर सीरीज का ब्लैक पैक एडिशन लॉन्च किया है। इसमें पल्सर 150, 180 और 220F शामिल हैं। कंपनी ने स्पेशल एडिशन की इस बाइक में विज़ुअल अपडेट्स किए हैं जो पिछले मॉडल की तुलना में नए ग्राफिक्स के साथ आते हैं। बजाज ने पल्सर ब्लैक पैक एडिशन के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

simplezoom-img

बजाज पल्सर सीरीज के 2018 ब्लैक पैक एडिशन में नया प्रीमियम ब्लैक पेन्ट और मैट ग्रे हाइलाइट्स के साथ सफेद कलर के अलॉय व्हील्स दिए हैं। इस बाइक के एग्ज़्हॉस्ट पर क्रोम कवर लगाया गया है। कंपनी ने सालों से चले आ रहे पल्सर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। पल्सर ब्लैक पैक एडिशन लॉन्च के मौके पर बजाज ऑटो - मोटरसाइकल के प्रेसिडेंट ऐरिक वास ने कहा कि, “2001 से पल्सर भारत की नंबर 1 स्पोर्ट्स मोटरसाइकल बनी हुई है। यह दुनिया के 25 से ज्यादा देशों में बेची जाती है और हमें गर्व है कि कंपनी ने इस बाइक की 1 करोड़ यूनिट बेचने का कीर्तिमान बनाया है। इस उपलब्धि के अवसर पर हम नई यूनीक पल्सर बलैक पैक एडिशन पेश कर रहे हैं।”

simplezoom-img

 

बजाज पल्सर 16 साल पहले लॉन्च की गई थी और तब से ही ये मोटरसाइकल भारत की सबसे पसंदीदा बाइक्स में एक बनी हुई है। कंपनी ने बजाज पल्सर को 150cc बाइक के रूप में देश के सामने पेश किया था, उसके बाद कंपनी ने इस बाइक के 220cc मॉडल और 135cc मॉडल भी बाजार में उतारे। इनके अलावा बजाज ने भारत में अपनी 200cc बाइक भी लॉन्च की है जो कंपनी की पहली पूरी तरह ढंकी हुई बाइक है।
 

Created On :   13 Dec 2017 11:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story