Benelli TNT 300 कीमत में 60 हजार रुपए की कटौती, जानें वजह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पावरफुल और स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स युवाओं को काफी पसंद आती हैं। यदि आप इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Benelli की बाइक्स के फैन हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल Benelli India ने अपनी 300cc वाली बाइक्स की कीमत 60 हजार रुपए तक कम कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार प्रोडक्शन कॉस्ट कम होने के चलते कंपनी ने अपने दो मॉडलों की कीमत में कटौती की है।
कीमत
जिन बाइक्स की कीमत घटाई गई है, उनमें नेकेड स्ट्रीटफाइटर Benelli TNT 300 और Benelli 302R शामिल हैं। कंपनी ने जहां Benelli TNT 300 की कीमत में 51 हजार की कटौती की है। वहीं फुल-फेयर्ड बाइक Benelli 302R कीमत 60 हजार रुपए घटाई है। कटौती के बाद Benelli TNT 300 की कीमत 2.99 लाख और Benelli 302R की कीमत 3.10 लाख रुपए हो गई है।
बता दें कि, Benelli ने भारतीय बाजार में पहली बार अपनी TNT 300 को लांच किया था। इसके बाद जुलाई 2017 में कंपनी ने अपनी दूसरी बाइक 302R को लांच किया था। ये दोनों बाइक्स भारतीय बाजार में कंपनी की एंट्री लेवल बाइक्स हैं। ये बेनेली की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स भी हैं।
इंजन
दोनों बाइक्स में 300cc इन-लाइन, ट्विन-सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, DOHC, वाटर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,500 rpm पर 38.26 Bhp का पावर और 10,000 rpm पर 26.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये दोनों बाइक्स फ्यूल इंजेक्टेड हैं और दोनों में ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है।
Created On :   14 May 2019 3:39 PM IST