Bike: BMW R 18 क्रूजर बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 18.9 लाख रुपए
- इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
- फर्स्ट एडिशन की कीमत 21.9 लाख है
- शुरुआती कीमत 18.9 लाख रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) भारतीय बाजार में अपनी नई क्रूजर बाइक BMW R 18 (बीएमडब्ल्यू आर18) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। इस बाइक को 1 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।
बात करें कीमत की तो BMW Motorrad India ने इसे 18.9 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं इसके फर्स्ट एडिशन की कीमत 21.9 लाख रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और खूबियां...
Harley Davidson LiveWire ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंजन और पावर
BMW R 18 क्रूजर बाइक में 1,802 cc का एयर/ ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह यह इंजन बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित सबसे बड़ा "बॉक्सर" इंजन है, जो कि 4,750 rpm पर 91 bph की मैक्सिमम पावर और 3,000 rpm पर 157 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इस इंजन में ड्राइव शाफ्ट का इस्तेमाल किया गया है
डिजाइन
इस बाइक की डिजाइन पुराने जमाने की बाइक्स जैसी है, हालांकि यह काफी पावरफुल और नई टेक्नोलॉजी से लैस है। इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें रेन, रोल और रॉक शामिल हैं। इसके अलावा बाइक में स्विचेबल ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल या MSR भी दिया गया है।
Hero Maestro Edge 110 का BS6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत
इनसे होगा मुकाबला
BMW R 18 का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Harley-Davidson Fat Boy (हार्ले-डेविडसन फैट बॉय) और Triumph Rocket 3 GT (ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी) क्रूजर बाइक्स से होगा।
Created On :   19 Sept 2020 12:43 PM IST