फरहान ने खरीदी Jeep Grand Cherokee, जानें कितनी है खास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, अभिनेता, संगीतकार, कवि और बहुत सारी प्रतिभाओं के धनी फरहान अख्तर ने हाल ही में बिल्कुल नई जीप ग्रैंड चिरोकी SUV खरीदी है। दिल चाहता है मूवी के डायरेक्टर फरहान ने इस लग्जरी SUV की डिलिवरी ले ली है और इस कार को फीएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल (FCA) इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने मुंबई की डीलरशिप पर फरहान के सुपुर्द किया। जीप का नाम अब सेलिब्रिटीज के साथ जुड़ गया है और कंपनी ने कई सारे अभिनेताओं को अपना ग्राहक बनाया है। गौरतलब है कि जीप ग्रैंड चिरोकी भारत में कंपनी की सबसे महंगी कार है और इसका मुकाबला मर्सडीज-बैंज जीएलएस, ऑडी क्यू7 और ऐसी ही और कारों से होगा।
जीप इंडिया ने इस 7-सीटर SUV में 3.0-लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगाया है जो 240 बीएचपी पावर और 570 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। जीप ने जुलाई 2017 में इस SUV को 3.6-लीटर का वी6 पेंटास्टार पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराया है जो 286 बीएचपी पावर और 347 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दोनों ही इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। अबतक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि फरहान ने इस कार का कौन सा इंजन चुना है। इसके साथ ही कार को बहुत सारे फीचर्स से लैस किया गया है जो SUV को हाईटेक बनाती है।
जीप ग्रैंड चिरोकी में सेफ्टी के लिहाज से ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फॉर्वर्ड कोलिसन वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग के साथ पैरेलल और पर्पेंडिकुलर पार्किंग असिस्ट दिया गया है। SUV में एलईडी फॉगलैंप्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया या है और कार के साथ 19-इंच और 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ऑल-व्हील ड्राइव क्षमता वाली ये लग्जरी SUV ऑफ-रोडिंग के लिए भी बेहतरीन विकल्प है। सिर्फ फरहान अख्तर ही नहीं इससे पहले सैफ अली खान ने भी जीप ग्रैंड चिरोकी एसआरटी पिछले साल खरीदी है। इसके अलावा जेकलिन फर्नांडिस और अक्षय कुमार ने कुछ ही समय पहले अपनी नई जीप कम्पस की डिलिवरी ली है।
Created On :   19 April 2018 8:34 AM IST