BS6 Aprilia और Vespa 160 cc स्कूटर्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत

BS6 Aprilia and Vespa 160 cc scooters launched in India, know price
BS6 Aprilia और Vespa 160 cc स्कूटर्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत
BS6 Aprilia और Vespa 160 cc स्कूटर्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Piaggio India ने भारतीय बाजार में अपना BS6 मानक वाला Aprilia और Vespa स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्कूटर्स में अब ज्यादा पावरफुल 160cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। नए इंजन के अलावा Aprilia SR 150 का नाम बदलकर अब Aprilia SR 160 कर दिया गया है। आइए जानते हैं दोनों की कीमत और फीचर्स...

कंपनी ने इसके स्टाइलिंग और लुक्स में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। नया 160 cc Vespa और Aprilia स्कूटर्स देशभर में मौजूद कंपनी के सभी डीलरशिप्स पर मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी अपना 125 cc स्कूटर रेंज भी जनवरी 2020 तक जल्द पेश करेंगी। इसमें Vespa रेंज और Aprilis SR 125 शामिल हैं।

कीमत
बात करें कीमत की तो नए इंजन के साथ दोनों स्कूटरों की कीमत में इजाफा हुआ है। Aprilia SR 160 की शुरुआती कीमत 85,431 रुपए रखी गई है जो कि पुराने वर्जन के मुकाबले करीब 10,000 रुपए अधिक है। वहीं BS6 Vespa 150 SXL की कीमत 91,492 रुपए (एक्स शोरूम, पुणे) है।

इंजन और पावर
दोनों स्कूटर अब एक हाई परफॉर्मेंस 160 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आते हैं और अब इसमें फ्यूल-इजेक्शन सिस्टम भी दिया गया है। नए पावरट्रेन के साथ Aprillia SR 150 को नया नाम Aprilia SR 160 दे दिया गया है। 

Aprilia और Vespa स्कूटर्स के BS64 मॉडल में 154.8cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया था, जिसे अब बीएस6 वाले नए 160cc इंजन से रिप्लेस किया गया है। साथ ही नए इंजन का पावर भी ज्यादा है। पुराने मॉडल्स में दिया गया इंजन 10.4 bhp का पावर देता था, जबकि अब नए इंजन का पावर 10.8 bhp है।

Created On :   24 Dec 2019 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story