Kia की ये शानदार कार एक बार चार्ज करने पर चलती है 383 किलोमीटर

CES 2018: Kia Unveils Niro EV Concept With 383 Km Range.
Kia की ये शानदार कार एक बार चार्ज करने पर चलती है 383 किलोमीटर
Kia की ये शानदार कार एक बार चार्ज करने पर चलती है 383 किलोमीटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kia Motors ने CES 2018 में निरो इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा हटाया है। यह कंपनी के प्लान का हिस्सा है जिसमें किआ मोटर्स ने 2025 तक 16 इलैक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। इनमें फ्यूल-सेल इलैक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं जिन्हें कंपनी 2020 तक लॉन्च करेगी। किआ ने इस मॉडर्न कॉम्पैक्ट एसयूवी को बेहतरीन डिज़ाइन दिया है और इसमें बेहतरीन बैटरी-इलैक्ट्रिक मोटर लगी है जो निरो ईवी को दमदार बनाते हैं। ऐसे इलैक्ट्रिक वाहन किआ को वाहनों के इलैक्ट्रिक भविष्य की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हैं। निरो ईवी कॉन्सेप्ट पूरी तरह इलैक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे किआ डिजाइन स्टूडियो कोरिया में बनाया गया है।

 

Image result for Kia Niro EV

किआ ने अपनी पारंपरिक ग्रिल से हटकर इस कार में डिस्प्ले लगाया गया है जिसके साथ कार के पूरे अगले हिस्से में लगी अल्ट्रा-स्लिम लैंप तकनीक दी गई है। कार को बेहतरीन डिजाइन और स्टाइल देने के साथ ही कंपनी ने इसके केबिन को भी बेहतरीन बनाया है। किआ निरो ईवी के केबिन को ज्यादातर डिजिटल बनाया गया है और आने वाले समय के साथ तकनीक और यूजर को जोड़े रखने वाले फीचर्स दिए गए हैं। कार के केबिन को काफी जगह वाला बनाया गया है। कंपनी ने कार पर सिल्वर, ग्रे और ब्रोन्ज़ कलर कॉम्बिनेशन दिया है। कंपनी ने इस कार को हाईटेक बनाने के साथ ही स्मार्ट भी बनाया है, कार में लगा ऐक्टिव पेडिस्ट्रियन वॉर्निंग अलार्म लगाया गया है।
 

simplezoom-img

 

इस सिस्टम में कार के सामने लगा कैमरा पैदल यात्रियों को परखता है और किसी के सामने आने की दशा में स्पीकर पर अलार्म के जरिए ड्राइवर को आगाह भी करता है। पावर की बात करें तो किआ ने निरो ईवी कॉन्सेप्ट में हाई-कैपेसिटी 64 किलोवाट की लीथियम-पॉलिमर बैटरी पैक लगाया है जो 150 किलोवाट इलैक्ट्रिक मोटर से लैस है। यह बैटरी पावरट्रेन व्हीकल को अगली जनरेशन का इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। कंपनी का कहना है कि इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 383 km तक चलाई जा सकती है और इस पूरी यात्रा में से कार बूंद भर भी डीजल-पेट्रोल नहीं पीती। 

 

simplezoom-img

Created On :   12 Jan 2018 10:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story