CFMoto 650NK नेक्ड स्ट्रीट फाइटर बाइक नए इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानें कितनी बढ़ गई कीमत

CFMoto 650NK नेक्ड स्ट्रीट फाइटर बाइक नए इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानें कितनी बढ़ गई कीमत
हाईलाइट
  • CFMoto 650NK में नया बीएस6 इंजन दिया है
  • इस बाइक के इंजन में किया गया है बदलाव
  • इसकी कीमत 30000 रुपए तक बढ़ गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना मोटरसाइकल निर्माता कंपनी CFMoto (सीएफ मोटो) ने दो साल पहले जुलाई 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी। कंपनी ने देश में एक साथ 4 मोटरसाकिल्स को लॉन्च किया था। इनमें 650cc लाइन अप की तीन बाइक और एक 300cc बाइक लॉन्च शामिल रही। वहीं अब कंपनी ने इनमें से CFMoto 650NK (सीएफ मोटो 650 एनके) नेक्ड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल को अपडेट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। 

कंपनी ने अपने अधिकृत डीलरशिप पर नए मॉडल की बुकिंग और टेस्ट राइड भी शुरू कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर 5,000 की टोकन राशि के साथ ग्राहक बुकिंग करा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Ducati Pro-i Evo फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च

कीमत
बात करें कीमत की तो, CFMoto 650NK को 4.29 लाख रुपए की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। देखा जाए तो पुराने मॉडल की तुलना में नई अपडेट बाइक करीब 30,000 रुपए महंगी है। 

इंजन और पावर
इस बाइक को कंपनी ने बीएस 6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह एक 649.3cc, इन-लाइन ट्विन इंजन है, जो कि 8,250rpm पर 56hp की मैक्सिमम पावर और 7,000rpm पर 54.4Nm का टार्क जेनरेट करता है। 

Benelli TRK 502, TRK 502X और Leoncino 500 हुई महंगी

बता दें कि इस मोटरसा​इकिल में इंजन के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सहित एक ही सस्पेंशन किट मिलती है। वहीं ब्रेकिंग के लिए, फ्रंट में ट्विन रोटार और रियर में सिंगल डिस्क और डुअल-चैनल ABS है मिलता है। 

Created On :   2 July 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story