18 जनवरी को Datsun Cross का ग्लोबल डेब्यू, जल्द होगी इंडिया में लॉन्च

Datsun Cross Global Unveil Date Announced
18 जनवरी को Datsun Cross का ग्लोबल डेब्यू, जल्द होगी इंडिया में लॉन्च
18 जनवरी को Datsun Cross का ग्लोबल डेब्यू, जल्द होगी इंडिया में लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Datsun ने साल 2016 में ऑटो एक्सपो में अपनी आने वाली क्रॉसओवर गो-क्रॉस का कॉन्सेप्ट पेश किया था, उसके बाद से ही ये कार लोगों के जहन में बनी हुई है। अब डैट्सन ने इस कार के प्रोडक्शन मॉडल की फोटो टीज़ की है और 18 जनवरी 2018 को इंडोनेशिया के जकार्ता में इस कार का ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा। डैट्सन ने इस कार का नाम गो-क्रॉस से बदलकर डैट्सन क्रॉस रख दिया है। जहां डैट्सन इस कार का डेब्यू और लॉन्च इंडोनेशिया से शुरू कर रही है, वहीं कंपनी इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेगी।

 

Image result for datsun cross

 

माना जा रहा है कि कंपनी भारत में इस कार को मार्च-अप्रैल 2018 के दरमियान लॉन्च करेगी। निराशाजनक है कि 2018 ऑटो एक्सपो में डैट्सन और निसान दोनों ही हिस्सा नहीं ले पाएंगी। टीजर इमेज और हमारे पास पहले से उपलब्ध जानकारी के अनुसार डैट्सन क्रॉस गो प्लस पर आधारित कार है। कंपनी ने इस कार में हैक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल, LED हैडलैंप्स, LED फॉग लैंप्स और प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है। डैट्सन ने अगर 2016 में शोकेस की गई कार से मिलती कार लॉन्च की तो इसके साथ स्किड प्लेट्स भी मिल सकती हैं।

 

Related image

 

डैट्सन इस कार को 5 सीटर क्षमता के साथ नए डैशबोर्ड के साथ पेश की जाएगी जिससे इसे प्रिमियम लुक मिला है। हुड के अंदर की बात करें तो कंपनी इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी। जहां कार में डैट्सन गो प्लस का 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, वहीं कार का डीजल इंजन निसान माइक्रा से लिया गया है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला महिंद्रा KUV100 NXT, मारुति सुज़ुकी सेलेरियो X, मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नैक्सन और फोर्ड एकोस्पोर्ट जैसी कारों से होगा।

Created On :   8 Jan 2018 11:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story