Datsun ने लॉन्च किया redi-GO AMT वर्जन, जानें कीमत और खूबियां

Datsun redi-GO AMT Launched In India Priced At rupees 3.80 Lakh
Datsun ने लॉन्च किया redi-GO AMT वर्जन, जानें कीमत और खूबियां
Datsun ने लॉन्च किया redi-GO AMT वर्जन, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Datsun india ने अपनी सस्ती कारों में से एक रेडी-गो को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च कर दिया है। डैट्सन रेडी-गो AMT को भारत की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जा चुका है और पुराने मॉडल के मुकाबले 2018 मॉडल रेडी-गो AMT की कीमत लगभग 22,000 रुपये ज्यादा है। कंपनी ने दिल्ली में नई रेडी-गो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये रखी है। डैट्सन का कहना है कि इस सैगमेंट की यह इकलौती ऐसी कार है जिसमें इतने ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति सुज़ुकी अल्टो K10 AGS और रेनॉ क्विड AMT जैसी कारों से होने वाला है।

 

Image result for Datsun redi-GO AMT

 

बेहतर ड्राइविंग के लिए डैट्सन इंडिया ने नई रेडी-गो में दो ड्राइविंग मोड्स दिए हैं। डैट्सन रेडी-गो AMT 2018 मॉडल का प्रदर्शन काफी प्रभावी है। कार लॉन्च के मौके पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जोरेम साइगोट ने कहा कि, “डैट्सन रेडी-गो में कंपनी ने बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस के साथ डुअल-ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कार का केबिन और बूट स्पेस भी जोरदार है।” कंपनी ने इस कार को 4 रंगों रूबी रैड, लाइम ग्रीन, व्हाइट के साथ ग्रे और सिल्वर में लॉन्च किया है।

 

Image result for Datsun redi-GO AMT

 

कार के इंजन की बात करें तो डैट्सन रेडी-गो AMT में कंपनी ने 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 68 bhp और 91 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने कार के साथ डुअल-ड्राइविंग मोड और रश आवर मोड दिया है जिससे कार की ड्राइविंग क्षमता बढ़ी है। रेडी-गो AMT में ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग और हैंड्स-फ्री कॉलिंग, पूरी तरह ब्लैक इंटीरियर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और रिमोट एंट्री जैसे फीचर्स मुहैया कराए हैं। कार को टॉलबॉय डिजाइन दी गई है जिससे कार के केबिन में और भी ज्यादा जगह मिल रही है, इसके साथ ही रेडी-गो AMT का ग्राउंड क्लियरेंस 185 mm है।

 

Image result for Datsun redi-GO AMT

Created On :   25 Jan 2018 11:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story