VIDEO : क्या हुआ जब R15 V3 और Pulsar RS200 के बीच हुआ मुकाबला

drag race Video : New Yamaha R15 V3  vs New Bajaj Pulsar RS200.
VIDEO : क्या हुआ जब R15 V3 और Pulsar RS200 के बीच हुआ मुकाबला
VIDEO : क्या हुआ जब R15 V3 और Pulsar RS200 के बीच हुआ मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Yamaha R15 V3 इंडिया में बिकने वाली सबसे अच्छी परफॉरमेंस फोकस्ड, कम डिस्प्लेसमेंट वाली बाइक है। R15 का लेटेस्ट वर्जन अब तक की सबसे पावरफुल R15 है। लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से R15 को हमेशा ही बड़े इंजन वाली बाइक्स से टक्कर मिली है। R15 V3 का ऐसा ही एक प्रतिद्वंदी है Bajaj Pulsar RS200। आज हम इन दोनों बाइक्स के मुकाबले का एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं। इस वीडियो में दोनों बाइक्स के बीच ड्रैग रेस होती है। ये वीडियो 6 मई को यूट्यूब पर आयुष वर्मा ने अपलोड किया था। आइए तो देखते है कौन किसको पटखनी देता है।

पहले राउंड में R15 शुरुआत में RS200 से आगे निकलती है। लेकिन, जब तक Yamaha चौथे गियर में 80 किमी/घंटे तक पहुंचती है, RS200 उसे पछाड़ देती है। उसके बाद से RS200 आगे ही निकलते जाती है। लास्ट में Pulsar बेशक R15 से कुछ मीटर आगे है। साथ ही, जब R15 स्पीडोमीटर के हिसाब से अधिकतम 146 किमी/घंटे पर पहुंचती है, RS200 का स्पीडो कुछ देर के लिए 151 किमी/घंटे दर्शाता है। पहले रेस में साफ तौर पर RS200 विजेता है।

दूसरे राउंड में, राइडर्स बाइक्स एक्सचेंज करते हैं। इस राउंड में, RS200 अपने जापानी प्रतिद्वंदी R15 से पहले ही काफी आगे निकल जाती है। इस बार जब तक बाइक्स 80 किमी/घंटे की रफ्तार तक पहुंचते हैं, RS200 साफतौर पर काफी आगे है। और राउंड खत्म होने तक R15 पीछा ही करती रहती है। आखिरी राउंड में R15 को एक नया राइडर चलाता है. लेकिन, एक बार फिर से, RS200 जल्द ही R15 V3 से बेहद आगे निकल जाती है। एक बार फिर RS200 के स्पीडो मीटर अधिकतम 150 किमी/घंटे का आंकड़ा देख सकते हैं।

इस रेस के नतीजे कोई चौंकाने वाले नहीं हैं। Bajaj pulsar RS200 में एक 199.5-सीसी सिंगल सिलिंडर, फ्यूल-इन्जेक्टेड इंजन है जो 24.5 पीएस-18.6 एनएम का आउटपुट देता है। वहीं दूसरी ओर, R15 का 155 सीसी, 4-स्ट्रोक इंजन अधिकतम 19.3 पीएस और 14.7 एनएम जनरेट करता है। लेकिन इसके बावजूद R15 का वजन 139 किलो है जो RS200 के 165 किलो से कम है। लेकिन, जैसा की ऊपर वाले वीडियो में देखा जा सकता है, RS200 का पावर एडवांटेज इसके भारी वजन को मेकअप कर देता है।

Created On :   28 May 2018 9:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story