1100 सीसी इंजन के साथ डुकाटी स्क्रैम्बलर लॉन्च, कीमत 11 लाख रुपए
- 1100 सीसी इंजन के साथ डुकाटी स्क्रैम्बलर लॉन्च।
- गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपए।
- बाइक में तीन राइडिंग मोड्स।
डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। दुनिया की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी डुकाती ने भारतीय बाजार में स्क्रैम्बलर 1100 को अपडेट कर लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को भारत में तीन वैरियंट में लॉन्च किया गया है। इस अपग्रेडेड बाइक में कंपनी ने 1,079सीसी L-twin इंजन दिया है, यह इंजन मॉन्स्टर 1100 से लिया गया है। यह इंजन बाइक को शानदार पिकअप उपलब्ध कराता है।
बाइक में तीन राइडिंग मोड्स
डुकाटी स्क्रैम्बलर कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च की जा गई है। इस बाइक के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ, राइड-बाय-वायर फीचर दिया गया है। डुकाटी की इस बाइक में एबीएस, कॉर्निंग एबीएस और फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया जा रहा है। वहीं बाइक में राइड-बाई-वायर थ्रोटल फंक्शन के लिए तीन राइडिंग मोड्स एक्टिव, जर्नी और सिटी भी दिए गए हैं। इन राइडिंग मोड्स की मदद से आप बाइक को अलग-अलग जगहों पर आसानी से चला पाएंगे।
स्क्रैम्बलर 1100 अपने पहले के मॉडल स्क्रैम्बलर 800 से थोड़ी बड़ी भी है। इस अपग्रेडेड बाइक में ट्विन अंडरसीट एग्जॉस्ट दिया गया है। वहीं गाड़ी को ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें X पैटर्न हेडलाइट दी गई हैं। पहियों की बात करें तो गाड़ी में 10 स्पोक अलॉय व्हील्ज़ दिए गए हैं। कंपनी ने डुकाटी स्क्रैम्बलर स्टैंडर्ड 1100 की कीमत 10.91 लाख रुपए, स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल की 11.12 लाख और स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट की कीमत 11.42 लाख रुपए रखी है।
Created On :   29 Aug 2018 10:43 AM IST