70 के दशक के कोस्ट स्टाइल में आई Ducati की स्क्रैंबलर माक 2.0
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ducati ने इस साल कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स इंडिया में लॉन्च किए हैं। साल का अंत कंपनी ने अपनी नई एंट्री-लेवल बाइक scrambler mach (स्क्रैंबलर माक) लॉन्च करके किया है। कंपनी ने भारत में डुकाटी स्क्रैंबलर माक 2.0 की एक्सशोरूम कीमत 8.52 लाख रुपए रखी है। साधारण स्क्रैंबलर से अलग डुकाटी ने माक 2.0 में कुछ विज़ुअल अपडेट्स और नई पेन्ट स्कीम के साथ लॉन्च किया है। इस पेन्ट को कैलिफोर्नियन डिजाइनर रोलेंड सैंड्स ने इसे खासतौर पर 70 के दशक के कोस्ट स्टाइल में बनाया है। इसके अलावा नई स्क्रैंबलर में कुछ स्टाइल अपडेट्स भी किए गए हैं जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाते हैं।
लॉन्च के मौके पर डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सेर्गी केनोवास गैरिगा ने कहा कि, “डुकाटी स्क्रैंबलर मोटरसाइकल चलाने वाले की शुरुआत का सबसे बेहतरीन बिकल्प है। यह आज के दौर की बाइक है जो चालक को शानदार और आरामदायक अनुभव देती है। स्क्रैंबलर माक 2.0 एक बहुत खास बाइक है क्योंकि हमने रोलेंड के साथ मिलकर काम करना शुरू किया है जो बाइक को बिल्कुल नए और बेहतर अंदाज में लाते हैं।” बता दें कि डुकाटी ने इस बाइक का नाम कंपनी की आईकॉनिक डुकाटी माक 1250 से लिया गया है जो 1965 में बनाई गई थी।
स्क्रैंबलर कैफे रेसर
डुकाटी की नई स्क्रैंबलर माक 2.0 में कंपनी ने 803cc का ट्विन-सिलेंडर डेस्मोड्यू यूरो 4 इंजन दिया है। यह इंजन 8250 rpm पर 72 bhp पावर और 5750 rpm पर 67 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। कंपनी ने दिल्ली एनसीआर, मुम्बई, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता और कोच्चि की सभी डीलरशिप पर इस बाइक को बिकने के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस बाइक के साथ ही डुकाटी की भारत में बेची जाने वाली स्क्रैंबलर बाइक्स में अब कुल 6 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं जिनमें - स्क्रैंबलर आइकन, स्क्रैंबलर डेजर्ट स्लेड, स्क्रैंबलर क्लासिक, स्क्रैंबलर फुल थ्रॉटल और स्क्रैंबलर कैफे रेसर शामिल हैं।
Created On :   13 Dec 2017 9:13 AM IST