ये है इंडिया की पहली ई-सुपरबाइक, जानें Emflux One की कीमत और रफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहनों का मेला यानी Auto Expo 2018 खत्म हो चुका है। दुनियाभर की वाहन निर्माता कंपनियों ने दो साल में होने वाले इस ऑटो शो में अपने कई सारे वाहन लॉन्च और शोकेस किए। कई भारतीय स्टार्ट-अप भी 2018 ऑटो एक्सपो का हिस्सा बने जिनमें बेंगलुरु की कंपनी Emflux Motors भी शामिल है। एमफ्लक्स मोटर्स ने भारतीय टू-व्हीलर ग्राहकों के लिए पूरी तरह इलेक्ट्रिक सुपरबाइक एमफ्लक्स वन शोकेस की है जो भारत में पहली बार बनाई गई है। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक है जिसमें कंपनी ने 60 kW एसी इंडक्शन मोटर लगाई है। बाइक में लगे कंट्रोलर से इस ई-बाइक का पावर 53 kW तक सीमित किया गया है। एमफ्लक्स मोटर्स ने इस बाइक को बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है। इन फीचर्स में डुअल-चैनल एबीएस के साथ ब्रेंबो ब्रेक्स, सिंगल साइड स्विंगआर्म, ओहलिन सस्पेंशन के साथ आर्टिफिशिअल इंटैलिजेंस क्षमता वाला फुल कनेक्टेड स्मार्ट डैशबोर्ड भी दिया गया है।
एमफ्लक्स मोटर्स भारत की पहली इलैक्ट्रिक सुपरबाइक एमफ्लक्स वन की प्री-बुकिंग जुलाई 2018 से शुरू करेगी और इस बाइक की पहली डिलिवरी अप्रैल 2019 से शुरू होगी। एमफ्लक्स वन की टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है और 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस ई-बाइक को सिर्फ और सिर्फ 3 सेकंड का समय लगता है। बाइक में लगी इलैक्ट्रिक मोटर 71 bhp पावर और 84 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है, वहीं बाइक के टॉर्क को 75 Nm तक सीमित किया जा सकता है। एमफ्लक्स वन इलैक्ट्रिक सुपरबाइक का डिज़ाइन और सर्किट एमफ्लक्स मोटर्स ने पूरी तरह इन-हाउस किया है यानी ये बाइक पूरी तरह घरेलू है।
एमफ्लक्स वन जब लॉन्च होगी तो भारत में इसकी अनुमानित कीमत 5.5-6 लाख रुपए होगी और इसे कंपनी के बेंगलुरु, नई दिल्ली और मुंबई स्थित एक्सपीरियंस सेंटर में शोकेस किया जाएगा। कंपनी इस बाइक को पूरी तरह से ऑनलाइन बेचेगी और इसकी कीमत का भुगतान भी डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया से पूरा किया जाएगा। एमफ्लक्स मोटर्स एक नैकेड स्ट्रीट मॉडल पर भी काम कर रही है जिसका नाम एमफ्लक्स 2 होगा और एमफ्लक्स वन लॉन्च होने के बाद इस बाजार में उतारा जाएगा। एमफ्लक्स मोटर्स के अधिकारियों की मानें तो कंपनी ने इस बाइक को एक चार्ज में 200 किमी तक चलाने लायक बनाया है जो चालक और परिस्थितियों पर निर्भर होगा। कंपनी इस ई-बाइक को विदेशों में भी निर्यात करना चाहती है जिसके लिए यूरोप, कनाडा, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया के डीलर्स से बातचीत जारी है।
Created On :   14 Feb 2018 12:49 PM IST