Ferrari आज इंडिया में लॉन्च करेगी 812 Superfast, जानें कार की अनुमानित कीमत

Ferrari 812 Superfast Launch Date Revealed: Expected Price, Specs, Features.
Ferrari आज इंडिया में लॉन्च करेगी 812 Superfast, जानें कार की अनुमानित कीमत
Ferrari आज इंडिया में लॉन्च करेगी 812 Superfast, जानें कार की अनुमानित कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फरारी ने इंडिया में अपनी सबसे महंगी कार 812 सुपरफास्ट लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी आज यानी 10 मार्च को अपनी सबसे तेज कार को लॉन्च करेगी। ये कार फिलहाल बिक रही F12 बर्लिनेटा को रिप्लेस करने वाली है। फरारी 812 सुपरफास्ट में ट्रेडिशनल फ्रंट जीटी इंजन लगाया गया है, वहीं कार रियर व्हील लेआउट पर बनी है। कंपनी ने फरारी 812 सुपरफास्ट में नेचुरली एस्पायर्ड 6.5-लीटर V12 इंजन लगाया गया है जो कुल 789 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस सुपरफास्ट कार का मुकाबला एस्टन मार्टिन DB11, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और पॉपुलर लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एस से होने वाला है। माना जा रहा है कि फरारी 812 सुपरफास्ट की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।

 

Related image

 

फिलहाल बिक रही F12 बर्लिनेटा को रिप्लेस करने वाली नई फरारी 812 सुपरफास्ट को फरारी की नई डिजाइन लैग्वेज पर बनाया गया है और कार में बेहद पतले और शानदार लुक वाले हैडलैंप्स के साथ चौड़ी फ्रंट ग्रिल लगाई गई है। प्रपोर्शन के मामले में कार काफी बेहतर है और इसमें लंबा बोनट दिया गया है। डिजाइन के मामले में 812 सुपरस्टार टिपिकल फरारी डिजाइन की है और यही कारण है कि दुनियाभर के ग्राहक इस कार को काफी पसंद करते हैं। कार के पिछले हिस्से की डिजाइन को क्वाड टेललैंप्स से लैस किया गया है जिसके साथ मैचिंग के एग्ज्हॉस्ट पाइप लगाए गए हैं। इसके साथ ही कार में बड़ा सेंट्रल डिफ्यूजर और एक्टिव एयरोडायनामिक्स के लिए और भी ज्यादा वेंट्स लगे हैं।

 

Related image

 

फरारी 812 सुपरफास्ट के बारे में माना जा रहा है कि दुनियाभर की कार कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख कर चुकी हैं, ऐसे में कार के साथ ये आखरी नेचुरली एस्पायर्ड V12 इंजन हो सकता है। इंजन इतना दमदार है कि 789 bhp पावर वाली ये कार 819 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। बेहद दमदार इंजन पावर की जांच करने के निए फरारी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम लगाया है। हम पहले भी बता चुके हैं कि यह रियर व्हील ड्राइव कार है और कंपनी ने इसमें पिछले पहियों को कंट्रोल करने के लिए रियर व्हील स्टीयरिंग भी दी गई है। बता दें कि फरारी ने अपनी नई कार 812 सुपरफास्ट को बेहद तेज रफ्तार बनाया है और कार की टॉप स्पीड 340 किमी/घंटा है। 

 

ferrari 812 superfast interior and dashboard

 

Created On :   10 March 2018 9:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story