भारत में पहली Ducati Panigale V4 Speciale की डिलीवरी शुरू, जानें खासियत

First Ducati Panigale V4  Special Deliveries started in India
भारत में पहली Ducati Panigale V4 Speciale की डिलीवरी शुरू, जानें खासियत
भारत में पहली Ducati Panigale V4 Speciale की डिलीवरी शुरू, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पावरफुल स्पोर्ट बाइक्स के शौकीनों के लिए इटेलियन कंपनी Ducati ने भारत में अपनी पहली Ducati Panigale V4 स्पेशल की डिलीवरी कर शुरु कर दी है। Panigale V4 स्पेशल में हल्की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें मैग्नेशियम सबफ्रेम का उपयोग किया गया है। बता दें कि दुनियाभर में Ducati Panigale V4 स्पेशल की 15,00 यूनिट्स ही बनाई जा रही हैं।

कीमत
Ducati Panigale V4 स्पेशल की कीमत 51.81 लाख रुपए, एक्स शोरूम है। यह बाइक देशभर में Ducati के डीलरशिप्ल - दिल्ली-NCR, मुंबई, कोची, कोलकाता, पूणे, अहमदाबाद, बेंगलुरू और चेन्नई में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

इंजन
बात करें पावर की तो Panigale V4 स्पोर्ट बाइक में 1,103 cc का L-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,750 rpm पर 226bhp की पावर और 11,000 rpm पर 133.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स
इस बाइक में फीचर्स के तौर पर कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटो टायर कैलिब्रेशन, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल और डुकाटी स्लाइड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Ducati India के मैनेजिंग डायरेक्टर, सर्गी कैनोवास ने कहा, नई पैनिगेल V4 स्पोर्ट मोटरसाइकिलिंग की सबसे उत्साहजनक बाइक है। हमें पहली बार Panigale V4 Speciale को कार्तिकेय यूनियाल को देने पर गर्व है और उसका Ducati परिवार में स्वागत करते हैं।

Created On :   17 Nov 2018 2:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story