Ford Aspire Blu एडिशन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Ford Aspire Blu एडिशन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
Ford Aspire Blu एडिशन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
Ford Aspire Blu एडिशन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Ford ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Aspire का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे Ford Aspire Blu नाम दिया गया है। इस कार को कंपनी ने दो इंजन विकल्प पेट्रोल और डीजल में लॉन्च किया है। बात करें कीमत की तो Ford Aspire Blu के  पेट्रोल वेरियंट की कीमत 7.40 लाख और डीजल वेरियंट की कीमत 8.20 लाख रुपए है। कितनी खास है ये कार आइए जानते हैं...

इंजन
नई Ford Aspire Blu में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 96hp का पावर जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो 100hp का पावर जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मॉडल का माइलेज 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल मॉडल का माइलेज 26.1 किलोमीटर प्रति लीटर है।  

एक्टीरियर
नई Blu edition की स्टाइलिंग टॉप-स्पेसिफिकेशन वाली Titanium Blu वेरिएंट की तरह ही है। बता दें कि Titanium Blu वेरिएंट, Ford Figo फेसलिफ्ट के साथ लॉन्च हुई थी। नई Aspire में ब्लैक्ड-आउट रूफ, स्पोर्टी डिकल्स, नई ब्लैक ग्रिल और अलॉय के साथ विंग मिरर्स पर ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट बंपर पर ब्लू हाइलाइट्स और दरवाजों पर ब्लैक-ब्लू ग्राफिक्स हैं। 

इंटीरियर 
नई Ford Aspire Blu edition का इंटीरियर ब्लैक कलर में है, जिसमें ब्लू हाइलाइट्स दी गई हैं। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ब्लूटूथ और नेविगेशन सपॉर्ट के साथ आता है। इसमें अलावा कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, की-लेस एंट्री ऐंड गो, पावर अजस्ट ऐंड फोल्डिंग विंग मिरर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। वहीं सुरक्षा की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और EBD के साथ ABS स्टैंडर्ड दिया गया है। 

इनसे होगा मुकाबला
नई Ford Aspire Blu edition का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Volkswagen Ameo, Hyundai Accent और Honda Amaze जैसी सेडान कारों से माना जाता है।

Created On :   11 May 2019 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story