Ford दुनिया के सामने लाएगी सबसे तेज रफ्तार कार, कंपनी ने टीज़ की फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ford Mustang के दीवानों के लिए खुशखबरी है। फोर्ड ने अपनी सबसे तेज रफ्तार कार मस्टैंग का 2019 मॉडल लॉन्च करने की सूचना दी है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से टीज करके बताया है कि फोर्ड shelby (शैलबाय) GT500 जल्द ही पेश करेगी। फोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कंपनी की सबसे तेज रफ्तार कार का रेंडर जारी किया है। फोर्ड ने जारी किए वीडियो के साथ यह भी दिखाया है कि यह कार कितनी शानदार स्टाइल और लुक के साथ लॉन्च की जाएगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ भी लॉन्च करेगी।
फोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि 2019 में कंपनी इस दमदार मशीन को लॉन्च करेगी। इसके साथ कंपनी ने यह भी बताया कि फोर्ड की अबतक की बनाई गई यह सबसे तेज रफ्तार स्ट्रीट-लीगल कार होगी। फोर्ड ने टीजर वीडियो में कार के साउंड को साफ-साफ इसे पसंद करने वालों के लिए तक पहुंचाया है क्योंकि मस्टैंग की शानदार आवाज भी इस कार के प्रचलित होने का बहुत बड़ा कारण है। इस साउंड को सुनकर लगता है कि यह 5.2-लीटर V8 इंजन होगा और इसकी ताकत 700 हॉर्सपावर से भी ज्यादा हो सकती है।
इसका मुकाबला भी एक शानदार कार से होगा जो दुनियाभर के लोगों को बेहद पसंद आती है और वो है डॉज चैलेंजर हैलकैट। एक सवाल ये भी उठता है कि क्या फोर्ड GT500 के साथ ही कंपनी GT350 ऑप्शन भी पेश करेगी या नहीं! उम्मीद बहु कम है कि फोर्ड अपनी नई कार को भारत में लॉन्च करे। बता दें कि कंपनी ने इस कार के टीजर के साथ ही कैप्शन में 700 हॉर्सपावर से भी ज्यादा ताकत कार में देने का वादा किया है।
The legend returns in 2019. The most powerful street-legal production Ford ever with more than 700hp projected
Created On :   22 Jan 2018 9:16 AM IST