7 अप्रैल से शुरू होगी Ford Freestyle की बुकिंग, कार में होंगे ये फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोर्ड ने भारत में अपनी बिल्कुल नई कार फ्रीस्टाइल सीयूवी लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने इसे सीयूवी का नाम दिया है और अप्रैल 2018 में इस कार को लॉन्च किया जाएगा। फोर्ड इंडिया इस कार के लिए बुकिंग 7 अप्रैल 2018 से शुरू करने वाली है। कंपनी ने इस कार को भारत में पहली बार फरवरी 2018 में पेश किया था और इस कार की जगह फीगो हैचबैक और एकोस्पोर्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी की बीच की होगी। फोर्ड ने इस कार को ऑन रोड के साथ ऑफ रोड बनाने पर भी बहुत काम किया है और कार की स्टाइलिंग और डिजाइन पर भी काफी ध्यान दिया गया है। फोर्ड फ्रीस्टाइल सीयूवी की ग्रिल, बंपर, अंडरबॉडी क्लैडिंग, और ओवीआरएम को आकर्षक लुक देने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो फोर्ड इंडिया ने नई फ्रीस्टाइल सीयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 3 चेसिस कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं जिसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल और यॉ कंट्रोल शामिल है। फोर्ड के सूत्रों ने बताया कि इन सुरक्षा फीचर्स के साथ कार में ऐक्टिव रोलओवर प्रिवेंशन भी दिया गया है जिससे कार के बेवजह लुढ़कने पर स्वतः ब्रेक लग जाते हैं। बहरहाल, ये फीचर्स कार के सिर्फ टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस वेरिएंट में उपलब्ध हैं। सेफ्टी की बात करें तो कार में डुअल एयरबैग्स और एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा, वहीं टाइटेनियम प्लस वेरिएंट में कर्टन एयरबैग्स भी मिलेंगे। फ्रीस्टाइल में रियर पार्किंग सेंसर और सीटबल्ट रिमाइंडर दिए जाएंगे।
फोर्ड फ्रीस्टाइल सीयूवी भी कंपनी की बाकी कारों की तरह चार वेरिएंट्स - एंबिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उपलब्ध होगी और पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी। कार का पेट्रोल वेरिएंट 1.2-लीटर इंजन से लैस है जो 95 bhp पावर और 120 Nm पीक टॉर्क वाला है। बता दें कि इसके पेट्रोल इंजन का माइलेज 19 kmpl है। कार के डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजन लगाया गया है जो 99 bhp पावर और 215 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस वेरिएंट का माइलेज 24.4 kmpl क्लेम किया गया है। इसके साथ ही कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश स्टार्ट/स्टॉप के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मुहैया कराए गए हैं।
Created On :   6 April 2018 9:19 AM IST