Ford ने शुरू की नई कार Freestyle की बुकिंग, जल्द लॉन्च होगी CUB

Ford Freestyle launch date and variant details revealed.
Ford ने शुरू की नई कार Freestyle की बुकिंग, जल्द लॉन्च होगी CUB
Ford ने शुरू की नई कार Freestyle की बुकिंग, जल्द लॉन्च होगी CUB

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया ने अपनी बिल्कुल नई क्रॉसओवर फ्रीस्टाइल की बुकिंग आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है जिसे कंपनी ने कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल या कहें तो सीयूवी का नाम दिया है। अनुमान है कि फोर्ड भारत में इस कार को इसी महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है और यह देश में कंपनी की तरफ से पहली क्रॉसओवर कार होगी। इसकी जगह फोर्ड फीगो हैचबैक और एकोस्पोर्ट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बीच की होगी और हमने पहले ही इस कार को चलाकर देखने के साथ ही आपतक इसकी बहुत सारी जानकारी उपलब्ध कराई थी। अब कार की सिर्फ कीमत की खुलासा होना बाकी रह गया है जो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगी। जनवरी में पहली बार इस कार को टेस्टिंग के वक्त देखा था और स्टाइल के साथ डिजाइन के मामले में यह कार फोर्ड फीगो जैसी ही है।

 

Image result for ford freestyle

 

फीचर्स की बात करें तो फोर्ड इंडिया ने नई फ्रीस्टाइल सीयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 3 चेसिस कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं जिसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल और यॉ कंट्रोल शामिल है। फोर्ड के सूत्रों ने बताया कि इन सुरक्षा फीचर्स के साथ कार में ऐक्टिव रोलओवर प्रिवेंशन भी दिया गया है जिससे कार के बेवजह लुढ़कने पर स्वतः ब्रेक लग जाते हैं। बहरहाल, ये फीचर्स कार के सिर्फ टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस वेरिएंट में उपलब्ध हैं। सेफ्टी की बात करें तो कार में डुअल एयरबैग्स और एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा, वहीं टाइटेनियम प्लस वेरिएंट में कर्टन एयरबैग्स भी मिलेंगे। फ्रीस्टाइल में रियर पार्किंग सेंसर और सीटबल्ट रिमाइंडर दिए जाएंगे।

 

Image result for ford freestyle

 

फोर्ड फ्रीस्टाइल CUV भी कंपनी की बाकी कारों की तरह चार वेरिएंट्स - एंबिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उपलब्ध होगी और पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी। कार का पेट्रोल वेरिएंट 1.2-लीटर इंजन से लैस है जो 95 bhp पावर और 120 Nm पीक टॉर्क वाला है। बता दें कि इसके पेट्रोल इंजन का माइलेज 19 kmpl है। कार के डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजन लगाया गया है जो 99 bhp पावर और 215 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस वेरिएंट का माइलेज 24.4 kmpl क्लेम किया गया है। इसके साथ ही कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश स्टार्ट/स्टॉप के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मुहैया कराए गए हैं। 

 

Created On :   9 April 2018 8:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story