Ford Freestyle इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Ford Freestyle Launched In India, Prices Start At ₹ 5.09 Lakh.
Ford Freestyle इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Ford Freestyle इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ford ने इंडिया में अपनी नई नवेली क्रॉस-हैचबैक Freestyle (फ्रीस्टाइल) लॉन्च कर दी है। इंडिया में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस, टोयोटा इटिऑस क्रॉस, फीएट अवेंचुरा, हुंडई i20 ऐक्टिव और ऐसी ही और भी कारों से होगा। कंपनी ने फोर्ड फ्रीस्टाइल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.09 लाख रुपये रखी है, वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 7.89 लाख रुपये कीमत अदा करनी होगी। Ford Freestyle के पेट्रोल Top मॉडल की कीमत 6.94 लाख रुपये तक जाती है और इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये है। कंपनी ने फ्रीस्टाइल के पेट्रोल और डीजल मॉडल को चार वेरिएंट्स - एंबिएंट, ट्रैंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उपलब्ध कराया है।

 

 

फोर्ड इंडिया ने नई फ्रीस्टाइल में बिल्कुल नया पेट्रोल इंजन लगाया है। कंपनी ने कार में ड्रैगन फैमिली का 1.2-लीटर इंजन दिया है और कुछ ही समय पहले फोर्ड की नई एकोस्पोर्ट के साथ 1.5-लीटर का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया था जो 95 bhp पावर और 120 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ARAI की मानें तो कार में लगा नया पेट्रोल इंजन 19 किमी/लीटर माइलेज देता है।

 

Image result for Ford Freestyle

 

फोर्ड ने इस कार में लगे इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा है, हालांकि हमारा अनुमान था कि कंपनी इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी लॉन्च करेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फोर्ड की नई क्रॉस-हैचबैक में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो फोर्ड एकोस्पोर्ट में दिया गया है। यह इंजन 99 bhp पावर और 215 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसका माइलेज 24.4 किमी/लीटर होने का दावा किया गया है।

 

ford freestyle cabin features

 

फोर्ड फ्रीस्टाइल में डिजाइन भी बिल्कुल नई दी गई है जो फोर्ड फीगो की तुलना में बिलकुल अलग है, बता दें कि यह कार फोर्ड फीगो पर ही आधारित है। कार के अगले और पिछले हिस्से में नए बंपर के साथ प्लास्टिक क्लैडिंग और प्लास्टिक स्किड प्लेट्स लगाई गई हैं। नई फ्रीस्टाइल में 4-स्पोक वाले 15-इंच व्हील्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार के इंटीरियर को भी कई सारे रंगों से सजाया है और इसमें नया हाई डेफिनेशन टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।

 

कार में लगा इंफोटेनमेंट सिस्टम फोर्ड के Sync3 के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के मामले में भी कार काफी बेहतर बनाई गई है और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल एयरबैग्स से लैस है। फोर्ड फीगो हैचबैक से तुलना की जाए तो नई फ्रीस्टाइल में ऊंचे सस्पेंशन दिए गए हैं जिससे इसका ग्राउंड क्लियरेंस 190 mm हो गया है जो इस सैगमेंट के हिसाब से बहुत है।

Created On :   28 April 2018 9:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story