Ford ने नई क्रॉसओवर Freestyle से उठाया पर्दा, जानें कार की खूबियां
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। Ford ने इंडिया में अपनी नई कार फ्रीस्टाइल (freestyle) से पर्दा हटा लिया है। कंपनी ने इस कार का ग्लोबल डेब्यू भी इंडिया में ही किया है। bhaskarhindi ने पहले भी इस कार के बारे में आपको कई सारी जानकारी दी थी, जब यह कार कम केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई थी। कार फिलहाल बिक रही फीगो हैचबैक पर ही आधारित है और कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ ही बहुत से नए फीचर्स के साथ पेश की गई है। फोर्ड इंडिया ने फ्रीस्टाइल की डिजाइन और स्टाइल में भी कई बदलाव किए हैं जिससे कार को क्रॉसओवर लुक मिला है। फोर्ड फ्रीस्टाइल का मुकाबला करने के लिए भारत में हुंडई i20 ऐक्टिव, टोयोटा इटिऑस क्रॉस, फीएट अर्बन कॉस और ऐसी ही कई और कारें मौजूद हैं।
फोर्ड इंडिया ने इस कार में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 94 bhp पावर और 120 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही फोर्ड ने फ्रीस्टाइल में एक और इंजन ऑप्शन दिया है जो 1.5-लीटर का 3-सिलेंडर डीजल इंजन होगा जो 100 bhp पावर जनरेट करने वाला है। फोर्ड ने फ्रीस्टाइल में दिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया है। फोर्ड ने इस कार को कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल कहा है और कंपनी भारत में इसे 2018 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। फीगो हैचबैक से तुलना करें तो फोर्ड फ्रीस्टाइल बड़े आकार की होने के साथ ज्यादा स्टाइलिश भी है।
फोर्ड फ्रीस्टाइल कंपनी की बिल्कुल नई क्रॉसओवर डिजाइन कार है और इसका उत्पादन भारत में ही किया जाएगा। इसके साथ ही इस कार का निर्यात भी यूरोपीय बाजारों में भारत से ही किया जाएगा। जहां ब्राजील और लेटिन अमेरिका के लिए कार का उत्पादन चेन्नई के प्लांट में होगा वहीं कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि यूनाइटेड स्टेट्स के निर्यात की जाने वाली कार कहां बनाई जाएंगी। फीचर्स की बात करें तो फोर्ड फ्रीस्टाइल में नए कलर का इंटीरियर, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला SYNC3 कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस बिल्कुल नया फ्लोटिंग 6.5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम फोर्ड एकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में भी लगाया गया है।
Created On :   1 Feb 2018 10:20 AM IST