Ford 31 जनवरी को इंडिया में लॉन्च करेगी ये नई कार

Ford To Launch New Compact Utility Vehicle This Month .
Ford 31 जनवरी को इंडिया में लॉन्च करेगी ये नई कार
Ford 31 जनवरी को इंडिया में लॉन्च करेगी ये नई कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ford जल्द ही इंडिया में अपनी नई कॉम्पैक्ट यूटिलिटी कार लॉन्च करने वाली है। 31 जनवरी को फोर्ड भारत में और वैश्विक स्तर पर इस कार को पेश करेगी। जहां फोर्ड ने ये जानकारी नहीं दी है कि किस कार को लॉन्च किया जाएगा, वहीं हमारा मानना है कि कंपनी नई क्रॉसओवर फोर्ड फीगो क्रॉस लॉन्च करने वाली है जिसे कुछ समय पहले देश में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि कंपनी भारत में नई कार फोर्ड कुगा लॉन्च करे। बता दें कि फोर्ड इस कार को वेश्विक स्तर पर 2018 की शुरुआत में पेश करने वाली थी। बहरहाल, ये सारी बातें इस महीने के आखिर में साफ हो जाएंगी। 

 

ford figo cross

 

 

फोर्ड इंडिया ने फिलहाल नई कार के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है, लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी इसके साथ बिल्कुल नया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है। नया इंजन ड्रैगन सीरीज वाला होगा और यह 90 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही कार के डीजल वेरिएंट में फोर्ड 1.5-लीटर इंजन दे सकती है जो 100 bhp पावर जनरेट करने वाला होगा। दोनों कारों के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और बिल्कुल नए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो फोर्ड अपनी हैचबैक फीगो को अपडेट करके बाजार में लॉन्च करेगी। नई फीगो क्रॉस में ज्यादा बॉडी क्लैडिंग, नई स्टाइल और बाजार में इसी सैगमेंट की बाकी कारों से मुकाबले के लिए नए और एडवांस फीचर्स एड किए हैं।

 

ford figo cross

 

फोर्ड क्रॉस में कंपनी ने नई मस्टैंग से प्रेरित होकर हैक्सागोनल ग्रिल लगाई गई और कार के स्वेप्टबैक हैडलैंप्स, अगले बंपर पर ब्लैक प्लास्टिक के साथ क्लैडिंग इस कार को बेहतरीन लुक देते हैं। फोर्ड ने फीगो क्रॉस में ट्विन-स्पोक ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ स्प्लिट रेसिंग स्ट्रीप्स और रूफ रेल्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दी हैं। कार के केबिन की बात करें तो फोर्ड फीगो क्रॉस में कंपनी ने एकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के समान ही बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, फोर्ड ने नई फीगो क्रॉस में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ फोर्ड का SYNC3 कनेक्टिविटी सिस्टम दिया है। कंपनी इस कार के साथ क्लाइमेट कंट्रोल देने से चूक गई है। 

इमेज सोर्स : कार एंड बाइक

Created On :   24 Jan 2018 11:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story