काफी एडवांस होगी Hyundai की नई Santa Fe, डिजाइन स्कैच जारी

fourth-generation Hyundai Santa Fe Design Sketches Released.
काफी एडवांस होगी Hyundai की नई Santa Fe, डिजाइन स्कैच जारी
काफी एडवांस होगी Hyundai की नई Santa Fe, डिजाइन स्कैच जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2019 में आने वाली हुंडई सांटा फे (Santa Fe) की टीजर इमेज जारी करने के कुछ दिन बाद ही साउथ कोरियन कंपनी हुंडई ने नई जनरेशन की कॉम्पैक्ट SUV के दो डिजायन स्कैच जारी किए हैं। पिछली बार  टीजर इमेज के साथ ही हमने आपको इस कार की कुछ स्पाय इमेज भी दिखाई थीं जिसमें नई जनरेशन वाली सांटा फे ठंडे पानी की टेस्टिंग से गुज़र रही थी। अब हुंडई की तरफ से जारी स्कैच डिजाइन ने दिलचस्पी और बढ़ा दी है। हुंडई की अपकमिंग सांटा फे चौथी जनरेशन SUV होगी और उम्मीद है कि कंपनी इस कार का वैश्विक डेब्यू इसी साल मार्च के महीने में किया जा सकता है जो जेनेवा मोटर शो में होगा।

 

Image result for Next-Gen Hyundai Santa Fe Design Sketches

 

हुंडई ने फिलहाल कार का स्कैच डिजाइन जारी किया है और SUV का प्रोडक्शन मॉडल थोड़ा अलग दिखाई देगा। कंपनी की तरफ से जारी इमेज को देखकर ही कहा जा सकता है कि हुंडई नई सांटा फे को बेहतरीन स्पोर्टी लुक के साथ बाजार में उतारेगी। कंपनी इस SUV के साथ कास्केडिंग ग्रिल और एलईडी हैडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दे सकती है। हुंडई ने इस टीजर इमेज के साथ यह दिखाया है कि अपकमिंग SUV दिखने में कितनी दमदार होगी। न्यू-जेन सांटा फे में बड़े व्हील आर्क्स के साथ अंडरबॉडी क्लैडिंग, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, खिड़की और रियरव्यू मिरर पर क्रोम, एलईडी टेललैंप्स के साथ दमदार रियर बंपर और रियर डिफ्यूजर भी दिया गया है।

 

Image result for Next-Gen Hyundai Santa Fe

 

नई जनरेशन हुंडई सांटा फे को पहली ऐसी कार बताया जा रहा है जिसमें पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए भी अलर्ट सिस्टम लगाया गया है। यह सिस्टम पीछे बैठे लोगों को देखता है और उनके वाहन से उतरते समय ड्राइवर को अलर्ट भेजता है। इसके साथ ही यह सिस्टम पीछे बैठे यात्रियों को बाहर के ट्रैफिक का अलर्ट देता है जब वो वाहन से उतर रहे हों। इसके अलावा SUV में रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिसन सिस्टम लगाया गया है जो ट्रैफिक की दिशा में कार रिवर्स करने पर कार को स्वतः बंद कर देता है, ऐसे ही कोहरे या विजिबिलिटी बहुत कम होने पर भी कार बंद हो जाती है। जहां कंपनी ने अभी इस SUV की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, हमारा मानना है कि 2019 हुंडई सांटा फे में 2.4-लीटर का 4-सिलेंडर, 2-लीटर टर्बो और 3.3-लीटर का और V6 इंजन उपलब्ध करा सकती है। 
 

Created On :   1 Feb 2018 11:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story