जेनेवा मोटर शो में TATA ने पेश की EVision कॉन्सेप्ट सिडान, जानें खासियत

Geneva 2018: Tata Motors EVision Electric Sedan Concept Unveiled.
जेनेवा मोटर शो में TATA ने पेश की EVision कॉन्सेप्ट सिडान, जानें खासियत
जेनेवा मोटर शो में TATA ने पेश की EVision कॉन्सेप्ट सिडान, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेनेवा मोटर शो में टाटा मोटर्स ने धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने अपनी बिल्कुल नई कॉन्सेप्ट सिडान ई-विजन पेश की है जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक है। इस कार को टाटा मोटर्स ने ओमेगा प्लैटफॉर्म पर बनाया है जो दो नए प्लैटफॉर्म में से एक है और इन्ही पर टाटा अपनी अगली कारें बनाएगी। इत्तेफाक से टाटा ने हाल ही खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में H5X SUV कॉन्सेप्ट भी शोकेस की थी जिसे इसी ओमेगा प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। टाटा ने कॉन्सेप्ट सिडान ई-विजन के साथ ही जेनेवा मोटर शो में अपनी H5X कॉप्सेप्ट एसयूवी और 45X कॉन्सेप्ट हैचबैक भी पेश की है। कंपनी ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो में इस कार का ग्लोबल डेब्यू किया था।

 

Image result for tata motors evision

 

टाटा मोटर्स ने नई ई-विजन सिडान कॉन्सेप्ट को बिलकुल नई इंपैक्ट डिजाइन 2.0 पर बनाया है जो इस कार को शानदार लुक देने में पूरी तरह कामयाब रही है। इस दौर में चल रहे आकार को देखते हुए टाटा ने इस कॉन्सेप्ट को मिड-साइज सिडान के रूप में पेश किया है। जगुआर XE और मर्सडीज-बैंज सी क्लास को भी दोनों कंपनियों ने मिडसाइज सिडान के रूप में लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स लगातार ऑटो जगत के भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह फोकस कर रही है और कंपनी के हालिया कॉन्सेप्ट भी इसी ओर इशारा करते हैं।

 

Image result for tata motors evision

 

टाटा बाजार में अब बिल्कुल नई पूरी तरह इलेक्ट्रिक मिडसाइज सिडान का कॉन्सेप्ट लेकर आई है जो ई-मोबिलिटी की राह में एक और कदम है। नई टाटा ई-विजन कॉन्सेप्ट से टाटा ने न सिर्फ जेनेवा मोटर शो में एंट्री की बल्कि इस मोटर शो के 20 साल भी पूरे कर लिए हैं। इससे पहले भारतीय ऑटो जाइंट टाटा इस ऑटो शो में आरिआ, नैनो, नैनो पिक्सल और मेगा पिक्सल के साथ टामो रेसिमो कॉन्सेप्ट भी शोकेस कर चुकी है। जेनेवा मोटर शो की और भी खबरें जानने के लिए जुड़े रहें bhaskarhindi.com के साथ। 

 

Image result for tata motors evision

 

Created On :   7 March 2018 10:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story