Volkswagen की ये शानदार कार एक बार चार्ज करने पर चलती है 665 km
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर की तमाम ऑटो मेकर कंपनियां अपनी बाइक और कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील करने में व्यस्त हैं। जेनेवा मोटर शो में ये साफ दिखाई दे रहा है कि कंपनियां आने वाले समय के लिए तैयार हो रही हैं। फोक्सवेगन ने भी जेनेवा में इसी ओर एक कदम बढ़ाया है। फोक्सवेगन ने ID विजन कॉन्सेप्ट शोकेस की है जो एक हाईटेक सिडान है। कंपनी ने जेनेवा मोटर शो 2018 में इस कार से पर्दा हटाया है और इसे शानदार लुक में दुनिया के सामने शोकेस किया है। फोक्सवेगन आई.डी. विजन प्रोडक्शन कार जैसी ही दिखाई दे रही है और इसके केबिन में कन्वेंशनल कंट्रोल दिया गया है। इसमें वॉइस कमांड के जरिए कार को डेस्टिनेशन तक ले जाया जा सकता है।
फोक्सवेगन ग्रुप ने इस कार को सेंसर्स और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस से लैस किया है और यह ऑटोनोमस कार है। कंपनी ने अपनी दूसरी ID कार से इसका डिजाइन लिया है जिसे पहले देखा गया है। कार के हैडलैंप आईडी क्रॉस जैसे दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही बड़े आकार का ग्रीनहाउस और रूफलाइन इसे स्लीक लुक देते हैं। कार को लेजर्स, रडार सेंसर्स, कैमरा और ऐसे ही कई हाईटेक उपकरणों से लैस किया गया है। कार में लगे कम्प्यूटर मॉनिटर क्लाउड से ट्रैफिक का डाटा निकालकर सेंसर पर प्रदर्शित करते हैं। इसके साथ ही फोक्सवेगन ने इस कार को दूसरी कार से कनेक्ट करने का भी कॉन्सेप्ट इस कार में शामिल किया है।
कार में चार बड़ी सीट्स लगाई गई हैं और इसमें प्राक्रतिक रौशनी मिले, इस हिसाब की विंडो और छत दी गई है। प्राइवेसी के लिए आप कार के केबिन को डार्क भी कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार में माइक्रोसॉफ्ट का होलोलैंस सिस्टम तकनीक का इस्तेमाल भी किया है जिससे यात्रियों को आगे के नजारे का वर्चुअल डिस्प्ले दिखाई देगा। कार का इंटैलिजेंट सिस्टम चालक और लगातार सफर करने वाले व्यक्तियों की पहचान भी करेगा। इस हिसाब से चालक और यात्री की सीटिंग और क्लाइमेट कंट्रोल स्वतः ही बदल जाएगा। कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 111 kWh की बैटरी लगाई गई है जो एक बार चार्ज करने पर 665 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।
Created On :   7 March 2018 10:11 AM IST