Geneva Motor Show: Jaguar 1 मार्च को पेश करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगुआर ने इलैक्ट्रिक वाहनों के घेरे में छलांग लगा दी है और कंपनी जेनेवा मोटर शो 2018 में अपनी पहली पूरी तरह इलैक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस का डेब्यू करने वाली है। कंपनी ने पहली बार इस कॉन्सेप्ट एसयूवी को नवंबर 2016 में पेश किया था। कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर को वैसा ही रखा है जैसा कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था क्योंकि कई बार ये कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। कंपनी ने कार में पतले एलईडी हैडलैंप्स, हनीकॉम्ब पैटर्न की ग्रिल चौड़ा सेंट्रल एयरडैम दिया है। कंपनी ने इस कार को बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर दिया है और लुक के साथ स्टाइल के मामले में ये कार बेहद एडवांस होगी। कंपनी इस कार की 200 से भी ज्यादा प्रोडक्शन तैयार कर चुकी है।
जगुआर ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार आई-पेस के केबिन को यूनीक बनाया है और इसका सेंट्रल कंसोल कॉन्सेप्ट कार से बिलकुल मिलता-जुलता है। इसके साथ ही कार में बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसमें ज्यादातर इन-कार कंट्रोल दिया है। इस कार को लेकर जगुआर के डिजाइन डायरेक्टर इआन कैलम ने कहा कि, “जब हमने 2016 में इस कार को पेश किया था, तबसे ही इस पल का इंतजार किया जा रहा था। यह कार ना सिर्फ जगुआर का एक और शानदार उत्पाद है बल्की बाजार में हलचल भी मचाने वाला है। इससे पहले किसी कार के लॉन्च को लेकर मैं इतना उत्साहित नहीं था, दुनिया इस कार के बारे में और भी जानना चाहती है और हम भी ये दिखाने के लिए बेकरार हैं कि इस कार से हमने क्या हासिल किया है।”
जगुआर आई-पेस में दो पर्मानेंट मैगनेट मोटर लगाई गई हैं जो कुल मिलाकर 395 bhp पावर और 700 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम वाली ये कार सिर्फ 5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और एक बार फुल चार्ज करने पर इस कार को 500 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने आई-पेस में 90 kWh लीथियम इऑन बैटरी लगाई है जिसे महज 45 मिनट में ही 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। 1 मार्च को कंपनी कार से पर्दा हटाएगी और 6 मार्च 2018 को इसे जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया जाएगा। हमारा मानना है कि कंपनी आई-पेस की बुकिंग भी उसी वक्त शुरू करेगी और 2018 के मध्य तक इस कार की डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी।
Created On :   27 Feb 2018 10:39 AM IST