TATA की ये कॉन्सेप्ट कार जेनेवा मोटर शो में देगी दस्तक, टीजर इमेज जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेनेवा मोटर शो हमेशा से ऐसा ऑटो शो रहा है जहां टाटा मोटर्स ने अपने कुछ शानदार और चुनिंदा उत्पादों को पेश किया है। चाहे वह पिक्सल, मेगापिक्सल, हैक्सा और कंपनी की कॉन्सेप्ट कार रेसिमो हो, टाटा ने यहां हर बेहतरीन कार पेश की है। पिछले कई सालों से टाटा इस मोटर शो में हिस्सा ले रही है और 20वें जेनेवा मोटर शो में कंपनी अपनी शानदार कॉन्सेप्ट सिडान को पेश करने वाली है। टाटा ने इस कॉन्सेप्ट सिडान की फोटो हाल ही में टीज की है और फिलहाल हमारे पास इस कार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि कार की टीजर इमेज देखकर कई सारी बातें सामने आ गई हैं जिसमें हैडलैंप्स और छोटे फॉग लैंप्स शामिल हैं।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में सम्पन्न हुए ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई कॉन्सेप्ट कारें 45X और H5X शोकेस की थी। ऐसा माना जा रहा है कि टाटा जेनेवा मोटर शो में 45एक्स कॉन्सेप्ट कार का सिडान वर्जन शोकेस करने वाली है। टाटा का विचार है कि ऐसी कार पेश की जाए जो एएमपी प्लैटफॉर्म पर बनी हो और टाटा इन कारों को शोकेस करने में काफी तेजी से काम कर रही है। गौरतलब है कि इस सैगमेंट में यह टाटा की पहली कोशिश नहीं है, इससे पहले इसी सैगमेंट के लिए कंपनी ने टाटा मन्जा बाजार में उतारी थी। लेकिन अब कंपनी दोबारा इस सैगमेंट में एंट्री मारने की तैयारी कर चुकी है और इस दफा टाटा की तैयारी भी काफी जोरदार है।
टाटा की नई कॉन्सेप्ट को देखकर ऐसा लगता है कि कंपनी जिस कार को जेनेवा मोटर शो में शोकेस करने वाली है वह 2.0 डिजाइन लैंग्वेज वाली होगी। माना जा रहा है कि इसकी डिजाइन 45एक्स कॉन्सेप्ट जैसी ही होगी लेकिन सिडान के हिसाब से बड़े आकार में आएगी। कार में थोड़ा ज्यादा दमदार डीजल और पेट्रोल इंजन मिलेगा और टाटा इसमें रेवेट्रॉन और रेवेटॉर्क इंजन उपलब्ध कराएगी। कार की ज्यादा जानकारी 6 मार्च 2018 को मिलेगी जब कंपनी इसे जेनेवा मोटर शो में शोकेस करेगी। टाटा का सबकॉम्पैक्ट सिडान सैगमेंट में यह कदम काफी अहम होगा क्योंकि भारत में इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वर्ना, मारुति सुज़ुकी सिआज और अपकमिंग कार टोयोटा यारिस से होने वाला है।
Created On :   24 Feb 2018 10:57 AM IST