Google का अनोखा कारनामा, बिना पैडल मारे और संभाले खुद-ब-खुद चलेगी ये साइकल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अब एक ऐसी साइकल लेकर आ रहा है जो अपने आप चलेगी यानी इसे चलाने के लिए किसी इंसान की जरूरत नहीं होगी। गूगल ने हाल ही में अपनी इस सेल्फ ड्राइविंग साइकल का एक वीडियो जारी किया है।
गूगल के पोस्ट किए गए वीडियो में उसकी सेल्फ ड्राइविंग साइकल सड़कों पर अपने आप दौड़ते नजर आ रही है। ये साइकल इतनी एडवांस है कि आगे-पीछे, दाएं-बाएं किसी भी तरफ से आने वाले व्हीकल से खुद को बचाती है। रास्ते में कोई अड़चन आ जाए तो ये साइकल खुद व खुद रुक जाती है।
सेल्फ बैंलेंसिंग
गूगल की इस सेल्फ ड्राइविंग साइकल की एक और खूबी है, ये साइकल अपने दोनों पहियों पर खड़े होने के बावजूद गिरती नहीं है, ये साइकल खुद से बैलेंस बनाकर खड़ी रहती है। इस साइकल को आसानी से आप अपने स्मार्टफोन की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं, आप जहां जाना चाहें बस एक एप के जरिए आपको रूट तय करना होगा। वीडियो में दिखाया गया है कि गूगल की सेल्फ ड्राइविंग साइकल काफी सेफ है। आप अपने बच्चों को इस साइकल पर बैठाकर कहीं भी घुमा सकते हैं। इसका सेल्फ बैलेंसिंग और किसी भी दुर्घटना से खुद को बचाने की तकनीक काफी अहम और उपयोगी मानी जा रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स इस साइकल को गिराने की कोशिश भी करता है, पर साइकल जरा सी झुकने के बाद वापस सीधे खड़ी हो जाती है। गूगल की ये साइकल एक कॉन्सेप्ट मॉडल है, बाजारों में ये कब तक आएगी इसका खुलासा नहीं हो सका है।
Created On :   27 Nov 2017 10:50 AM IST