Harley Davidson पर घूमने के लिए मिल रहे पैसे, जानें कैसे ?

Harley-Davidson Is Hiring Interns to Ride Across the Country.
Harley Davidson पर घूमने के लिए मिल रहे पैसे, जानें कैसे ?
Harley Davidson पर घूमने के लिए मिल रहे पैसे, जानें कैसे ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कम से कम 8 कॉलेज स्टूडेंट्स को तो अपनी गर्मी की छुट्टियां एक पिंजरे में कैद परिंदे की तरह ना बितानी पड़ेंगी क्योंकि, Harley Davidson लेकर आया है ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम। हार्ले डेविडसन दुनिया के हर कोने से 8 चुनिंदा लकी कॉलेज स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप करने का मौका दे रहा है जिसमें उन्हें हार्ले बाइक्स चलानी होंगी और इसके अनुभव के बारे में लिखना होगा। इन सभी इंटर्नस को सैलरी के अलावा इंटर्नशिप के दौरान चलाने के लिए हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल्स दी जाएंगी। 

 

Image result for Harley-Davidson

 

हार्ले डेविडसन इन लकी इंटर्नस को अगले महीने तक सेलेक्ट करेगा। इन इंटर्नस को मोटरसाइकिल्स देने के अलावा उन्हें चलाना भी सिखाया जाएगा। इन इंटर्नस को अपनी हार्ले बाइक्स पर US और दूसरे विदेशी देशों में कई मोटरसाइकिल इवेंट्स में हिस्सा लेना पड़ेगा और अपना अनुभव सोशल मीडिया पर बताना पड़ेगा। ये सभी इंटर्नस 18 साल से अधिक उम्र के होंगे और इस 12 हफ्ते लंबी समर इंटर्नशिप के लिए उन्हें तनख्वाह भी दी जाएगी। ये इंटर्नशिप उन स्टूडेंटस के लिए है जो सोशल मीडिया, कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशनस और मार्केटइंग के स्टूडेंट्स हैं। ये इंटर्नस वीडियो, फोटोज और स्टोरीज को अपने पर्सनल सोशल मीडिया एकाउंट्स और हार्ले के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और स्नेपचैट पर पोस्ट करेंगे।

 

Image result for Harley-Davidson

 

चैनल मार्केटिंग के डायरेक्टर हैदी स्किनर के अनुसार “हम इन्हें पूरी दुनिया में भेजेंगे। हम इन्हें हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में तो शामिल करेंगे ही पर साथ ही अंडरग्राउंड, काउंटर-कल्चर इवेंट्स में भी शामिल करेंगे।” उन्होंने ये भी कहा की “हम सब करने की कोशिश में हैं।” सैलरी और बाइक चलाने के अनुभव के अलावा, इन इंटर्नस को मार्केटिंग और कम्युनिकेशन के एक्सपीरियंस से भी फायदा होगा। स्किनर का कहना था “हमें लगता है ये स्टूडेंट्स के लिए वाकई बहुत अच्छा रहेगा।” जैसा की हमने बताया की इस इंटर्नशिप के लिए सारी दुनिया के कॉलेज स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। रुचि रखने वाले 11 मई तक हार्ले की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

स्किनर के मुताबिक, “हम एप्लीकेशन प्रोसेस में वीडियोज बनवा कर, निबंध लिखवा कर, फोटो कोलाज बनवा कर या स्टूडेंटस जिस प्रकार भी अपनी स्टोरी बताना चाहें, उनको टेस्ट करेंगे। साथ ही इंटर्नस को स्वतंत्र रूप से काम करना पड़ेगा क्योंकि हम उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां देने जा रहे हैं।”

Created On :   23 April 2018 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story