Harley-Davidson लॉन्च करेगी Softail रेंज की तीन बाइक्स, जानें क्या होगा खास

Harley Davidson will introduce 3 new motorcycle of Softail range
Harley-Davidson लॉन्च करेगी Softail रेंज की तीन बाइक्स, जानें क्या होगा खास
Harley-Davidson लॉन्च करेगी Softail रेंज की तीन बाइक्स, जानें क्या होगा खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन इंडिया में अपनी 3 नई मोटरसाइकल के मॉडल्स Harley-Davidson Softail रेन्ज के अंतर्गत लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन तीनों मोटरसाइकल को इंडिया में 28 फरवरी को पेश करने वाली है। हार्ले-डेविडसन ने फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि कंपनी भारत में कौन से मॉडल लॉन्च करेगी, लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी सॉफटेल रेन्ज की हार्ले-डेडिसन सॉफटेल स्लिम, हार्ले स्पोर्ट ग्लाइड और हार्ले सॉफटेल लो राइडर लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि अक्टूबर 2017 में ही हार्ले-डेविडसन इंडिया ने 2018 सॉफटेल रेन्ज के 4 नए मॉडल्स लॉन्च किए थे जिनमें हार्ले-डेविडसन फैट बॉय, हेरिटेज सॉफटेल, फैट बॉब और स्ट्रीट बॉब लॉन्च की थी।

 

Related image

 

इंटरनेशन मार्केट में 2018 सॉफटेल रेन्ज में ब्रेकआउट भी शामिल है जो संभवतः भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। हार्ले-डेविडसन के बिल्कुल नए सॉफटेल क्रूजर लाइन-अप को कंपनी ने बिल्कुल नए चेसिस पर बनाने के साथ ही इसमें सीट के अंदर दिखाई न देने वाला मोनोशॉक और नया 107 मिलवाओकी-8 V-ट्विन इंजन दिया है। कंपनी ने कुछ चुनिंदा मॉडल्स में 114-मिलवाओकी-8 V-ट्विन इंजन दिया है। भारत के लिए हार्ले-डेविडसन शायद सिर्फ 107 मिलवाओकी-8 इंजन दे सकती है जो 1743cc का होगा।

 

2018 harley davidson softail slim

 

2018 सॉफटेल रेन्ज को कंपनी ने कई सारे अपग्रेड्स और हार्ले-डेविडसन की मानें तो ये एक मार्केट रिसर्च के आधार पर बनाई गई है जिसमें तकनीकी को काफी आधुनिक बनाया गया है। हार्ले-डेविडसन के इंजीनियर्स ने मोटरसाइकल की डायनामिक क्षमता को बढ़ाने और गलियों में बाइक की हैंडलिंग, सस्पेंशन, चेसिस के साथ ही स्टीयरिंग पर भी काफी काम किया है। कंपनी ने अबतक भारत में लॉन्च किए जाने वाले सॉफटेल मॉडल्स की कोई जानकारी नहीं दी है। सभी मॉडल्स की कीमत और बाकी जानकारी कंपनी 28 फरवरी 2018 को ही देगी जब भारत में सॉफटेल रेन्ज को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।

 

harley davidson milwaukee eight

 

Created On :   22 Feb 2018 10:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story