Hero Electric इस साल लॉन्च करेगी नये प्रोडक्ट, जानें कितनी खास होगी ई-स्कूटर

Hero Electric To Launch New Products This Financial Year.
Hero Electric इस साल लॉन्च करेगी नये प्रोडक्ट, जानें कितनी खास होगी ई-स्कूटर
Hero Electric इस साल लॉन्च करेगी नये प्रोडक्ट, जानें कितनी खास होगी ई-स्कूटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक इस वक्त इंडिया में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। देश में हर रोज पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसे में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण शुरू हो चुका है और काफी आगे भी बढ़ चुका है, हीरो भी ई-स्कूटर्स बनाने की इस रफ्तार को बनाए रखे हुए है। हीरो इलेक्ट्रिक लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की राह पर बढ़ रही है और अपने आप को ऐसे वाहनों के लिए लगभग तैयार भी की चुकी है। हीरो इस साल के अंत तक कई नए प्रोडक्ट बाजार में उतारने वाली है जिनमें ई-स्कूटर के हाई-स्पीड होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसका कोड नेम AXLHE-20 है। मुमकिन है कि हीरो इलेक्ट्रिक की यह स्कूटर कंपनी की सबसे महंगी स्कूटर हो सकती है जो इस हाई-स्पीड सीरीज की बाकी स्कूटर्स Nyx, फोटोन और फोटोन 72 V के साथ लॉन्च की जाएगी।

 

 

रिपोर्ट्स की मानें तो AXLHE-20 ई-स्कूटर में 4,000 वाट की मोटर लगाई गई है जो 6000 वाट पावर जनरेट करती है। हीरो इलेक्ट्रिक की इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा होने वाली है और 1 बार फुल चार्ज करने पर इसे 100-110 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी इस AXLHE-20 ई-स्कूटर के साथ स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और ब्लूटूथ पेयरिंग जैसे कनेक्टेड फीचर्स मुहैया कराए गए हैं। AXLHE-20 के अलावा हीरो इलेक्ट्रिक इस रेन्ज को बढ़ाने के लिए जल्द ही 7-8 नए उत्पाद बाजार में उतार सकती है।

 

Image result for hero photon

 

 

हीरो इलेक्ट्रिक ने वित्तीय वर्ष 2018 में 30,000 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेची हैं और कंपनी का लक्ष्य फिलहाल जारी वित्तीय वर्ष में ई-स्कूटर्स की बिक्री को तीन गुना बढ़ाना है। कंपनी का टर्गेट 2022-23 तक सालाना 6 लाख यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेवने का है। हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में व्यापार को बढ़ाने के लिए पिछले 10 साल में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। आगे इस व्यवसाय को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक आने वाले कुछ समय में 500 करोड़ रुपये का निवेश और करने वाली है। इस निवेश में इन वाहनों को ज्यादा बेहतर बनाने और रिसर्च और डेवेलवपमेंट के साथ उत्पादन क्षमता पर किया जाएगा।

Created On :   22 May 2018 10:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story