Hero ने 2 इलैक्ट्रिक साइकल और ई-स्कूटर से हटाया पर्दा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हीरो इलैक्ट्रिक ने देश में शुरू हो चुके इलैक्ट्रिक वाहनों के दौर में अपने कुछ वाहनों से पर्दा हटाया है। कंपनी ने दो नई इलैक्ट्रिक साइकल और एक इलैक्ट्रिक स्कूटर भारतीय ग्राहकों के सामने पेश किए हैं। हीरो ने A2B स्पीड और कुओ बूस्ट नाम से दो ई-साइकल पेश कीं, वहीं कंपनी की ई-स्कूटर का कोड नाम AXL-HE20 है। हीरो ई-स्कूटर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4000 वॉट की मोटर लगाई है जिसकी अधिकतम पावर 6000 वॉट हो सकती है। यह इलैक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर को 85 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचाती है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 110 किमी तक चलाया जा सकता है। हीरो इलैक्ट्रिक का कहना है कि AXL-HE20 को शून्य से फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर में ऐसा ब्रेकिंग सिस्टम लगाया है जो चलती स्कूटर को चार्ज कर सकता है और इसकी बैटरी के परफॉर्मेंस को बढ़ाने में सहयोग करता है।
हीरो इलैक्ट्रिक द्वारा पेश की गई पहली इलैक्ट्रिक साइकल A2B स्पीड है जिसमें 500 वॉट की मोटर और 36-वोल्ट की बैटरी लगाई गई है और इस बैटरी को 700 बार फुल चार्ज करके चलाया जा सकता है। इस साइकल की टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा नापी गई है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 70 किमी तक चलाया जा सकता है। हीरो इलैक्ट्रिक ने इस साइकल को एल्युमीनियम फ्रेम पर बनाया है और इसे 8 गियर शिमानो एक्सटी डिरेलियर ट्रांसमिशन से लैस किया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इस बाइक में टैक्ट्रो हाईड्रोलिक डिस्क ब्रेक्स लगाए हैं।
हीरो A2B कूओ बूस्ट की बात करें तो यह कंपनी की दूसरी इलैक्ट्रिक साइकल होगी जिसमें 350-वॉट मोटर के साथ लीथियम इऑन बैटरी लगाई गई है। यह बैटरी 700 बार फुल चार्ज होने की क्षमता रखती है। एक बार फुल चार्ज करने पर A2B कुओ बूस्ट ई-साइकल 60 किमी तक चलाई जा सकती है और इसकी अधिकतम स्पीड 32 किमी/घंटा है। हीरो कूओ बूस्ट को भी एल्युमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है और ई-साइकल का कुल वजन 20 किग्रा है। A2B स्पीड की कुओ बूस्ट में भी 8 गियर शिमानो एक्सटी डिरेलियर ट्रांसमिशन लगाया गया है। बता दें कि कूओ बूस्ट कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली फोल्ड की जा सकने वाली साइकल है।
Created On :   3 Feb 2018 9:03 AM IST