Hero का पहला 125cc स्कूटर 22 अक्टूबर को भारत में होगा लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पिछले कुछ वर्षों में स्कूटर की बिक्री में इजाफा हुआ है। युवाओं से लेकर घर में हर सदस्य के लिए उपयोगी बने स्कूटर सुविधा के चलते लोगों की पसंद बने हैं। वहीं वाहन कंपनियों ने भी इनमें लेटेस्ट फीचर देने के साथ इनके पावर को बढ़ाया है। इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp 22 अक्टूबर को अपने पहले 125cc स्कूटर को लॉन्च करेगी।
बता दें कि कंपनी ने Auto Expo 2018 के दौरान Hero ने दो नए 125cc स्कूटर्स Maestro Edge 125 और Duet 125 को पेश किया था। हालांकि बाद में Duet 125 का नाम बदलकर Destini 125 करने की खबरें भी आई थीं। फिलहाल कंपनी ने स्कूटर की आधिकारिक लॉन्चिंग के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है।
स्टाइल
Destini 125 को कंपनी ने 110cc हीरो डुएट के आधार पर तैयार किया है। हालांकि इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं। इसमें क्रोम एक्सेंट वाला नया फ्रंट एप्रॉन और धुमावदार बॉडी पैनल्स दिया गया है। बात की जाए स्टाइलिंग की तो इस स्कूटर में बॉडी कलर वाला रियर व्यू मिरर और डुअव-टोन सीट दिया जाएगा।
इनसे मुकाबला
भारत में Hero Destini 125 का मुकाबला Honda Activa 125, TVS NTorq 125, Suzuki Burgman Street, Suzuki Access 125, और Aprilia SR 150 जैसे स्कूटरों से होगा।
सुरक्षा के तौर पर इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है, स्कूटर में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। बात करें फीचर्स की तो इसमें फ्यूल फिलर कैप, साइड स्टैंड वार्निंग, सर्विस इंडीकेटर, पास स्विच और एक्सटरनल फ्यूल फिलिंग के अलावा बूट लैम्प और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Hero Destini में 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.7 bhp पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए इस स्कूटर में i3S (idle-start-stop) टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो कि अब तक हीरो मोटरसाइकिल में मिलती थी। इसके अलावा Destini में 10-इंच तक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
Created On :   19 Oct 2018 5:03 PM IST