हीरो मोटोकॉर्प ने नई पैशन एक्सटेक का टीजर किया जारी, जानें इस बाइक की खूबियां

मोटरसाइकिल हीरो मोटोकॉर्प ने नई पैशन एक्सटेक का टीजर किया जारी, जानें इस बाइक की खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक पैशन को हाल ही में नए अवतार में लॉन्च किया है। जिसमें नई स्टाइल, एलईडी, डीआरएल लाइट के अलावा कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक को कंपनी ने पैशन एक्सटेक नाम दिया है, जो कि पहले से काफी ज्यादा स्टाइलिश भी नजर आती है। वहीं अब कंपनी ने Passion XTEC का एक नया आधिकारिक टीजर भी जारी किया है।

आपको बता दें कि, Passion XTEC को ड्रम और डिस्क दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। बात करें कीमत की तो, Hero Passion XTEC के ड्रम वैरिएंट को 74,590 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके डिस्क वैरिएंट को को 78,990 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

बात करें कीमत की तो, Hero Passion XTEC के ड्रम वैरिएंट को 74,590 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके डिस्क वैरिएंट को को 78,990 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Hero Passion XTEC फीचर्स
Hero Splendor XTEC में काफी कुछ नया देखने को मिलता है। इसमें LED DRL लाइट दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह नई एलईडी हेडलैंप यूनिट सामान्य हलोजन यूनिट की तुलना में 12 प्रतिशत लंबी बीम के साथ सेगमेंट में सबसे अधिक रोशनी देने वाली मोटरसाइकिल है। इसके टैंक के साइज को बढ़ाया गया है, जहां एक्सटैक्स लिखा हुआ नजर आता है। 

बात करें फीचर्स की तो  इसमें रियल लो फ्यूल इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर के रीडआउट के साथ फुल डिजिटल ब्लू बैकलिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें आपको फोन चार्जर के लिए सॉकेट दिया गया है। बाइक में टाइम माइलेज इंडिकेटर भी दिया गया है। 

इंजन और पावर
Hero Passion XTEC में 113 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 9.12 एचपी पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.79 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Created On :   11 July 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story