दिवाली से पूरे इंडिया में बिकने लगेगी Hero Xtreme 200r
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hero Motocorp दिवाली तक अपनी 2018 Hero Xtreme 200R को पूरे इंडिया में लॉन्च कर देगी। फिलहाल कंपनी अपनी इस बाइक को देश के नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बेच रही है। Hero Xtreme 200R की कीमत 88 हजार रुपये है। अनुमान है कि इसी कीमत पर पूरे देश में इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा। खबर है कि कुछ डीलरशिप ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। 200 सीसी सेंगमेट में ये बाइक सबसे सस्ती है। 150 सीसी से लेकर 200सीसी तक की बाइक्स को Xtreme 200R कड़ी टक्कर देगी।
Hero Xtreme 200R का इंडिया में TVS APACHE RTR 200 4V और BAJAJ PULSAR NS200 से होगा। असम में TVS APACHE RTR 200 4V की एक्सशोरूम कीमत 1.03 लाख रुपये हैं, वहीं BAJAJ PULSAR NS200 की एक्सशोरूम कीमत 1.01 लाख रुपये है। वहीं थोड़े कम पावर वाली बाइक्स की बात करें तो SUZUKI GIXXER जो 160CC की बाइक है उसकी गुवाहाटी में एक्सशोरूम कीमत 82,400 रुपये हैं, वहीं TVS APACHE RTR 160 4V की एक्सशोरूम कीमत 84,500 रुपये हैं। ऐसे में ये तय है कि हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक 200CC सैगमेंट बाइक मार्केट में तो कड़ा मुकाबला देगी ही, साथ ही साथ 150CC सैगमेंट बाइक मार्केट को भी प्रभावित करेगी।
Hero Motocorp ने Xtreme 200R को काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है। ऐसे में न ही सिर्फ 200cc सैगमेंट बाइक्स इस बाइक से मुकाबला करेगी, बल्की 160-180 cc सैगमेंट बाइक्स को भी कड़ी टक्कर मिलेगी। Hero Xtreme 200R में 200cc का सिंगल सिलेंडर, कार्बोरेटेड, एयर कूल्ड, टू-वॉल्व इंजन है। ये इंजन 18.1 BHP पावर और 17.1 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की ब्रेकिंग क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इसे ABS का फीचर भी मिला है। नई एक्सट्रीम 5 रंगों में उपलब्ध है। कंपनी ने फिलहाल ये साफ नहीं किया है कि ये बाइक इंडिया के बाकी राज्यों में कब और कितनी कीमत पर लॉन्च होगी।
Created On :   2 Aug 2018 10:24 AM IST