भारत में लॉन्च हुई तेज रफ्तार कार Ferrari Portofino, कीमत 3.5 करोड़
- 18 तरीकों से एडजेस्ट होने वाली सीट्स
- 3.5 सेकंड में 100 km/h की रफ्तार
- इलेक्ट्रो-मैकेनिकल स्टीयरिंग असेंबली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की सुपरकार बनाने वाली कंपनी Ferrari ने आज भारत में अपनी नई कार Portofino को लॉन्च कर दिया है। यह हार्ड-टॉप वाली एक कन्वर्टिबल कार है। माना जा रहा है कि इस कार को California T की जगह रिप्लेसमेंट किया गया है। हालांकि यह Ferrari California से ज्यादा स्टाइलिश, मजबूत, पावरफुल और हल्की है। California की अपेक्षा इसका वजन करीब 80 kg कम है। कंपनी का कहना है कि इसकी चेसिस को दोबारा डिजाइन किया गया है, जो कि पहले से 35 फीसद ज्यादा मजबूत है। इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये रखी गई है। जानकारी के मुताबिक इस कार को नई दिल्ली और मुंबई स्थित डीलरशिप्स से बेचा जाएगा। कितनी खास है Ferrari portofino और क्या है इसकी खासियत आइए जानते हैं...
इंजन
Ferrari portofino में 3.9 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 600 hp और 760 nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इस कार की अधिकतम स्पीड 320 km/h है।
एक्सटीरियर
इस कार के फ्रंट में बड़ा रेडिएटर ग्रिल, फुल LED हेडलाइट, L शेप वाली हेडलाइट और एयर इनटेकर दिए गए हैं, जो इसके लुक को आकर्षक बनाते हैं। इसमें कार्बन फाइबर साइड स्कर्ट और टेललैंप तक जाने वाले व्हील आर्च दिए गए हैं। बात करें रियर की तो इसमें ट्विन टेल लैंप्स, क्वॉड एग्जॉस्ट सेटअप और नया बूट लिड दिया गया है।
इंटीरियर
इस कार में इलेक्ट्रो-मैकेनिकल स्टीयरिंग असेंबली दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह स्टीयरिंग रेशो को कम कर कार के रिस्पॉन्स को बढ़ाता है। फरारी रेंज की कारों में errari Portofino पहला GT मॉडल है जिसमें इलेक्ट्रो मैकेनिकल स्टीयरिंग दिया गया है।
बात करें फीचर्स की तो इसमें 10.2 इंच का टचस्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा पैसेंजर के लिए 8.8 इंच का ऑप्शनल टचस्क्रीन सिस्टम और नया विंड डिफ्लेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 18 तरीकों से एडजेस्ट होने वाली सीट्स लगाई गई हैं।
Created On :   28 Sept 2018 4:20 PM IST